Belly Fat: निकले हुए पेट से परेशान? सर्दियों में इन तरीकों से कम करें चर्बी, जल्दी दिखेगा असर
पेट पर जमी हुई चर्बी डायबिटीज़, दिल की बीमारी और अन्य बीमारियों का भी कारण बन सकती है, इसलिए आज ही इसे कम करने का फैसला लें.
How To Reduce Belly Fat: बाहर निकला हुआ पेट इन दिनों कई लोगों की समस्या बना हुआ है. बुजुर्ग तो बुजुर्ग कई युवाओं का भी पेट आजकल के खान-पान और खराब डेली रूटीन की वजह से बाहर निकल गया है. निकले हुए पेट को वापस अंदर धकेलने के लिए ज्यादातर लोग जिम जाने पर विचार करने लगते हैं. हालांकि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में और बिज़ी शेड्यूल के चलते अक्सर ऐसा करना मुमकिन नहीं हो पाता. शरीर की चर्बी को कम करने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत पेट को लेकर ही करनी होती है. पेट पर जमी हुई चर्बी डायबिटीज़, दिल की बीमारी और अन्य बीमारियों का भी कारण बन सकती है, इसलिए आज ही इसे कम करने का फैसला लें. यहां हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेद के टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं.
1. गर्म पानी
आप अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी से करने के बजाय गर्म पानी से करें. सुबह-सुबह गर्म पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और आपके निकले हुए पेट को भी अंदर करने अर्थात पेट की चर्बी को खत्म करने का काम करता है. जरूरी नहीं कि आप सिर्फ सुबह ही गर्म पानी पिएं. आप चाहें तो दिन भर में गर्म पानी पी सकते हैं. ये सेहत को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता. गर्म पानी सिर्फ पेट की ही नहीं बल्कि शरीर के बाकी हिस्सों पर जमी चर्बी को भी कम करती है.
2. योग
मोटापा कम करने के आसान तरीकों में एक योग भी शामिल है. अगर आप योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें तो निकले हुए अपने पेट को जल्द से जल्द कम कर पाएंगे. योग करने के लिए आपको कहीं नहीं जाना. बस घर पर ही किसी खुले स्थान पर एक योगा मैट बिछाना है और उसपर बैठकर कर योग करना है. योग के दौरान आप 12 सूर्यनमस्कार और कपालभाति प्राणायाम करें, इससे रक्त संचार और पाचन में सुधार होता है और पेट भी कम होता है.
3. मेथी का पानी
पिछले साल आयुर्वेदिक डॉक्टर श्याम वीएल ने खास मेथी के पानी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. आप भुनी हुई मेथी के दानों का बारीक से चूर्ण बनाकर पानी में मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पिएं. आप मेथी के दानों को रात में भिगो कर भी रख सकते हैं और सुबह इनका सेवन कर सकते हैं. इससे आपके पेट की चर्बी को कम होने में काफी मदद मिलेगी.
4. सूखा अदरक
पेट की चर्बी को कम करने के लिए आप अदरक भी खा सकते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. सूखे अदरक के पाउडर को उबले हुए पानी में मिलाएं और फिर पिए. यह ड्रिंक मोटापा घटाने में भी मदद करता है.
5. तेजी से चलना
चर्बी को कम करने के लिए सुबह-सुबह कमर पर टाइट बेल्ट बांधकर तेजी से टहलें. कम से कम 30 मिनट तक तेज-तेज चलें. ये बेली फैट बर्न करने का यह एक असरदार और आसान तरीका है.
ये भी पढ़ें: Namak Side Effects: ज्यादा नमक खाने वाले हो जाएं सावधान! नहीं बदली आदत तो लग जाएंगी ये बीमारियां
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )