एक्सप्लोरर
Advertisement
OMG! चावल खाकर भी घटा सकते हैं वजन
नई दिल्लीः अक्सर लोग जब वजन घटा रहे होते हैं तो चावल खाना छोड़ देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप चावल खाकर भी घटा सकते हैं वजन. जी हां, आपने सही पढ़ा. हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, आप चावल खाकर भी कर सकते हैं वजन कम.
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, सफेद चावल के बजाय यदि आप ब्राउन राइस खाएंगे तो वजन घटाने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, ब्राउन राइस डायट में शामिल करने के बाद आपको बस 30 मिनट तेज चलना होगा.
स्टडी में पाया गया कि रोजाना डायट में फाइबर बढ़ाने से आप 100 कैलोरी तक कम कर सकते हैं.
कैसे की गई रिसर्च-
मैसाचुसेट्स में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रिसर्च करने के दौरान दो ग्रुप्स बनाएं. इन दोनों ग्रुप्स के लोगों को बराबर एनर्जी वाली डायट दी गई. लेकिन इन दोनों ग्रुप्स के लोगों में फर्क इतना था कि इनका ग्रेन का सोर्स अलग था. एक ग्रुप को होलग्रेन जैसे ब्राउन राइस और होल व्हीट दिया गया. जबकि दूसरे ग्रुप को सफेद चावल और रिफाइंड व्हाइट फ्लोर दिया गया. इसके साथ ही इन दो ग्रुप्स में एक ग्रुप को हाई फाइबर डायट दी गई और दूसरे ग्रुप को लोग फाइबर डायट.
रिसर्च के नतीजे-
- रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि जो लोग होल ग्रेन खा रहे थे उनका मेटाबॉलिज्म फास्ट हो गया था और कैलोरी बहुत बर्न की थी इन्होंने. साथ ही देखा गया कि डायजेस्टिव सिस्टम ने भी कम ही कैलेारी एब्जॉर्व की थी.
- रिसर्च में वेट, मेटाबॉलिक रेट, ब्लड ग्लूकोज, कैलोरी, हंगर को नोट किया गया. रिसर्च में देखा गया कि हंगर और डायट सेटिफेक्शजन में दोनों ग्रुप्स में कोई डिफरेंस नहीं था.
- रिसर्च में ये भी पाया गया कि होल ग्रेन के साथ हाई फाइबर डायट 85 ग्राम महिलाओं के लिए और 113 ग्राम पुरुषों के लिए लेने से 100 कैलोरी तक कम हो सकती है और सप्ताह में 700 कैलोरी तक कम हो सकती है.
- इससे मेटाबॉलिक रेट बहुत बढ़ जाता है और डायजेस्टिव सिस्टम कम से कम कैलोरी एब्जॉर्व करता है.
- डॉ. फिल कार्ल जो इस स्टडी को लीड कर रहे थे, का कहना है कि डायटरी फाइबर और होल ग्रेन क्रोनिक डिजीज रिस्क में फायदेमंद है.
- इस स्टडी से ये बात साबित होती है कि वजन घटाने, वेट कंट्रोल करने और वेट मैनेजमेंट के लिए होल ग्रेंस और फाइबर बहुत फायदेमंद है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement