Weight Loss Tea: आजकल हर कोई अपने बढ़ते वजन को लेकर परेशान है. घंटों कड़ी मेहनत करने और डाइटिंग के बाद भी वजन कम नहीं होता है. ऐसे में कुछ लोग घरेलू नुस्खों या आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक आसान सा घरेलू नुस्खा है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. आप रोजाना सुबह दालचीनी और शहद से बनी चाय या गरम पानी पिएं.


इससे आपको वजन घटाने में आसानी होगी. दालचीनी और शहद आपकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं. जिससे शरीर बीमारियों से दूर रहता है. दालचीनी और शहद दोनों ही स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इन चीजों से वजन कम होता है और सर्दी खांसी जैसी बीमारियां भी दूर रहती है. आइये जानते हैं दालचीनी और शहद के फायदे और कैसे करें इसका सेवन.


दालचीनी और शहद के फायदे



  • शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंजाइम पाए जाते हैं जिससे शरीर अंदर से ठीक और मजबूत होता है.

  • शहद संक्रमण के खिलाफ एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करता है.

  • दालचीनी का सेवन करने से कई बीमारियों का इलाज हो सकता है.

  • शरीर को ठीक रखने के लिए दालचीनी खाने की सलाह आयुर्वेद में दी जाती है.

  • शहद और दालचीनी से सूजन कम होती है और एलर्जी की परेशानी भी खत्म होती है.

  • शहद दालचीनी खाने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है.

  • चाय में शहद और दालचीनी डालकर पीने से आप शरीर को संक्रमण से बचा सकते हैं.

  • शहद और दालचीनी का उपयोग करने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है.


दालचीनी और शहद वाली चाय कैसे बनाएं


इसके लिए आपको 1 कप पानी लेना है. पानी में उबाल आने पर एक चौथाई चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाएं. अब पानी 2-3 मिनट और उबाल लें. इसे किसी कप में डालें और 1 चम्मच शहद मिलाकर चाय के जैसा पिएं. आप इसे सुबह खाली पेट पिएं तो ज्यादा फायदेमंद है. अगर आप सुबह दूध वाली चाय पीते हैं तो 11 बजे के आसपास या शाम को दालचीनी और शहद वाली चाय पी सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.






ये भी पढ़ें: Fennel and Honey Benefits: शहद और सौंफ के सेवन से घट सकता है वजन, जानें और भी कई फायदें