कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण दिल की बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. इसलिए इसके लेवल को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण हमारे शरीर पर कई तरह से दिखाई देते हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में इसके लक्षण दिखाई देते हैं. इसके जरिए हाई कोलेस्ट्रॉल की पहचान की जा सकती है. आइए जानें कैसे इसे कंट्रोल कर सकते हैं?
कोलेस्ट्रॉल एक तरह का लिपिड यानी फैट होता है जो हेल्दी सेल्स बनाने में मदद करते हैं. अगर इसे वक्त रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो यह दिल की बीमारी का कारण बन सकता है. कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हमारे शरीर में कुछ खास लक्षण दिखाई देते हैं. आइए आज इसके लक्षणों के बारे में विस्तार से बात करें.
हाथ-पैर और कोहनी पर ऐसे दिखाई देते हैं लक्षण
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से शरीर पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. इसके सबसे शुरुआती लक्षण त्वचा पर दिखाई देते हैं. ज्यादा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से त्वचा पर पीले और व्हाइट धब्बे नजर आते हैं. जो अक्सर कोहनी और आंखों के आसपास और घुटनों पर नजर आते हैं. ऐसे ही कुछ लक्षण हमारे हाथ-पैर पर नजर आते हैं. कोलेस्ट्रॉल जमा होने से आर्टरीज की नली संकरी होने लगती है जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन कम हो जाता है. इसके कारण हाथ-पैर में झंझनाहट और फिजिकल एक्टिविटी में भी दिक्कत होती है. हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण पाचन तंत्र में भी दिक्कत हो सकती है. इसके कारण पित्त की थैली में स्टोन्स भी हो सकते हैं. पेट के दाई और ऊपरी हिस्सों में भी दर्द हो सकता है.
दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता है
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से दिल की बीमारी का खतरा रहता है. इसमें आर्टरीज में प्लेग इकट्ठा हो जाता है. जिसके कारण ब्लड सर्कुलेशन काफी ज्यादा प्रभावित होता है. इसके कारण सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है. अगर आर्टरीज ब्लॉक हो जाए तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता है. जिसके कारण सीने में दर्द और सांस फूलने की शिकायत हो सकती है.
प्लेग के कारण आर्टरी फट सकता या ब्लॉक हो सकता है. इसका असर दिल के साथ-साथ दिमाग पर भी पड़ता है. जिसके कारण स्ट्रोक का खतरा रहता है. स्ट्रोक आने पर व्यक्ति को अचानक से कमजोरी महसूस होने लगता है. जिसके कारण शरीर का एक हिस्सा सुन हो जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : बारिश में फूड पॉइजनिंग के दौरान इन गलतियों से बचें, वरना बिगड़ सकती है सेहत