Micro Robots in Cancer Treatment : हमारे शरीर में सेल्स, टिश्यूज, खून की नलियां और धमनियों का ऐसा जाल है कि कैंसर जैसी बीमारी को जड़ से खत्म कर पाना आसान नहीं है. लेकिन सोचिए अगर छोटे-छोटे रोबोट्स शरीर में जाकर कैंसर की कोशिकाओं को फैलने से ही रोक दें या ट्यूमर वाली जगह दवाईयां पहुंचा दे तो क्या होगा, वो भी बिना कोई नुकसान पहुंचाए. 

 

वैज्ञानिक ऐसा ही कुछ कर रहे हैं. माइक्रोरोबोट्स (Micro Robots) की मदद से बिना सर्जरी और कम से कम साइड इफेक्ट में कैंसर को जड़ से खत्म करने में जुटे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये माइक्रोरोबोट्स क्या हैं और क्या सचमुच ये शरीर में घुसकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म कर सकते हैं...

 

माइक्रो रोबोट्स क्या होते हैं

माइक्रोरोबोट्स बुलेट की तरह बाल के व्यास (Diameter) के आधे छोटे-छोटे मेटल सिलेंडर हैं, जो पहले से प्रोग्राम रास्ते को फॉलो कर शरीर में सही जगह पहुंचते हैं. ये इतने छोटे होते हैं कि इंजेक्शन या लेजर की मदद से इंसान के शरीर में भेजे जा सकते हैं.  फिर फिजिकल और केमिकल रिएक्शन से इन्हें कंट्रोल किया जाता है. आने वाले समय में इन्हें खास पदार्थों को डिलीवर करने या मेडिकल इक्विपमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

माइक्रो रोबोट्स से कैंसर का इलाज 

म्यूनिख में बायोइंजीनियरों की एक टीम ने छोटे-छोटे माइक्रोरोबोट्स बनाए है, जिन्हें माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर वायरलेस तरीके से इंसान की कोशिकाओं से खुद को जोड़ लेते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोरोबोटिक एंड बायोइंजीनियरिंग की प्रोफेसर बर्ना ऊजकले एडेलमान और उनकी टीम इस रिसर्च में जुटी है. उनका कहना है कि उनके माइक्रोरोबेट्स किसी मानव कोशिका की तरह ही गोल और सॉफ्ट हैं. ये हिल सकते हैं, कोशिकाओं को सक्रिय कर सकते हैं. इन्हें वायरलेस तरीके से कंट्रोल भी किया जा सकता है. शोधकर्ताओं ने बताया कि इनमें कुछ नैनो पार्ट्स डालकर गर्मी पैदा कर सकते हैं, ताकि माइक्रो रोबोट सक्रिय हो जाएं. 

 

क्या कैंसर खत्म कर सकते हैं माइक्रो रोबोट्स

माइक्रो रोबोट्स को बनाने का एक मकसद कैंसर (Cancer) रोकने में इनकी मदद लेना है. माइक्रो रोबोट्स को कैंसर कोशिकाओं से जुड़ने का निर्देश दिया जा सकता है. आने वाले समय में लेजर के जरिए इनसे ज्यादा कारगर इलाज हो सकता है. इसकी मदद से कैंसर की ज्यादा अच्छी दवाओं की खोज हो सकती है.

 

माइक्रो रोबोट्स ट्रांसपोर्ट सिस्टम की तरह काम कर सकते हैं, जो खास कोशिकाओं तक दवा पहुंचाने या  किसी अंग तक टिश्यू को पहुंचाकर उसे ठीक कर सकें. अभी म्यूनिख में साइंटिस्ट इस पर काम कर रहे हैं. ताकि माइक्रो रोबोट्स शरीर में जाकर कैंसर और अन्य बीमारियों के इलाज में मदद कर सकें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें