कैंसर के कारण हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. समय के साथ इस बीमारी का खतरा का काफी तेजी से बढ़ रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इस बीमारी का मुख्य कारण जेनेटिक भी हो सकता है. सबसे खतरनाक है खानपान और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के कारण अक्सर लोग कम उम्र में ही कैंसर का शिकार हो जाते हैं. आजकल कैंसर का जोखिम सभी उम्र के लोगों में बढ़ गया है. 


इन कारण से बच्चों को होता है कैंसर


बच्चों में हड्डी के कैंसर काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. बच्चों के हड्डी में कैंसर काफी तेजी से बढ़ते हैं. कुछ बच्चों में कैंसर के कारण उनकी फैमिली हिस्ट्री है. कैंसर के रेडिएशन के ज्यादा संपर्क में आने के कारण कैंसर का खतरा तेजी में बढ़ता है.  अगर बच्चे की फैमिली में कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो बच्चों में कैंसर का खतरा बढ़ता है. 


बच्चों में फिजिकल एक्टिविटी कम होने के कारण होती है ये दिक्कतें


आजकल बच्चों में कैंसर काफी तेजी से बढ़ रही है. बच्चों को होने वाले कैंसर बड़े लोगों से काफी अलग होते हैं. ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि बड़ों के मुकाबले बच्चे को वह सबकुछ नहीं झेलना पड़ता है जो बड़े झेलते हैं. बड़ों में कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- लाइफस्टाइल, धूम्रपान, शराब. तनाव आदि. वहीं बच्चों में ऐसा कुछ कारण नहीं होता है न हो शराब पीते हैं और न धूम्रपान करते हैं. जिन बच्चों में डाउन सिंड्रोम की दिक्कत होती है उन्हें भी कैंसर होने का डर अधिक रहता है. अगर किसी बच्चे की लाइफस्टाइल और खानपान ठीक नहीं है और बार-बार पिज्जा, बर्गर, चाउमिन औऱ फ्रेंच फ्राइज खाते हैं तो उन्हें कैंसर जैसी बीमारी का जोखिम बढ़ता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: मच्छरों ने मुश्किल कर दिया है जीना तो घर में रख लीजिए यह घास, एक भी मच्छर नहीं फटकेगा पास


र्गर, चाउमिन और फ्रेंच फ्राइस खाते हैं. जो हेल्थ के लिए सही नहीं है, बच्चों में फिजिकल एक्टिविटी कम होने के कारण ही यह गंभीर बीमारी अपना शिकार बनाती है.