Face Steaming is Beneficial: पार्लर में अक्शर फेशियल के बाद चेहरे को ढककर चेहरे पर भाप लेते हैं. क्या  भाप लेने से चेहरा पर असर होता है? आज आपको बतात हैं इसके पीछे का साइंस. चेहरे पर स्टिम लेते वक्त कुछ लोग पानी को और फादेमंद बनााने के लिए उसमें नीम, नमक, नींबू मिलाते हैं. ताकि स्टिम लेने से चेहरे को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचा. आज हम इसी पर चर्चा करेंगे कि क्या फायदा पहुंचता है. 


क्लींजिंग


भाप लेने से आपके चेहरे की क्लींजिंग हो जाती है. जो ज्यादा स्टीम लेते हैं उनके चेहरे के स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और चेहरे की गंदगी और डेड स्किन निकल जाते हैं. जो लोग ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से परेशान हैं उनके लिए भाप लेना रामबाण इलाज है. इससे चेहरे की क्लींजिंग अच्छे से हो जाती है. 


ब्लड सर्कुलेशन


भाप लेने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. भले ही आप स्किन की कितनी ही खास केयर क्यों नहीं करती हैं. लेकिन स्किन को अंदर से साफ करने के लिए भाप लेना जरूरी होता है. कभी-कभी जब स्किन डल और डिहाइड्रेटेड लगने लगता है तब फेस स्टीम लेना चाहिए ताकि ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो. 


स्किन को करता है हाइड्रेट


कई बार शरीर में पानी के कारण चेहरा सूज जाता है. ऐसे में चेहरे को हाइड्रेट करने के लिए स्टीम का सहारा लिया जाता है. इससे स्किन ग्लोइंग और हाइड्रेटड रहता है. फेस ग्लोइंस के लिए बेहद जरूरी है. 


स्किन होगी जवां


स्टिम लेने के बाद स्किन यंग और ग्लोइंग दिखने लगता है. स्किन केयर एक्सपर्ट की माने तो सप्ताह में 3 बार स्टिम लेने की सलाह दी जाती है. 


कुछ यूं किया जाता है स्टीम फेशियल


स्टीम फेशियल करना काफी आसान है. इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले किसी भी फेस वॉश से चेहरा धो लीजिए. और साफ कपड़े से पोछ लें. अब एक बर्तन में गर्म पानी कर लें. और इसमें थोड़ा सा इसेंशियल ऑयल डाल लें. इसके बाद एक तौलिया लें और उसमें मुंह ढककर भाप लें. एक चीज का ध्यान रखें वह यह कि चेहरे को अच्छे से ढक लें. जिससे भाप बाहर न निकलें. स्टीम फेशियल के दौरान लगभग 5 मिनट तक चेहरे को सेकें. साथ ही आंख बंद करके गहरी सांस लें. स्टीम लेने के बाद आप चेहरे क्ले मास्क भी लगा सकते हैं. या फिर चेहरे पर टोनर भी लगा सकते हैं. इससे आपको स्टीम फेशियल का फायदा तुरंत दिखेगा. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: आपके फर्स्ट ऐड बॉक्स में रहने वाली इन दवाओं पर सरकार ने लगाई रोक...सेहत के लिए बताया खतरनाक