ट्यूबरक्‍यूलोसिस (TB) यानि टीबी की बीमारी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है. यह बीमारी खतरनाक होने के साथ-साथ जानलेवा भी है. यह बीमारी अगर एक बार किसी को हो जाए तो उसे डेढ़ साल तक रेग्युलर दवा खानी पड़ती है. अगर एक बार किसी को हो जाए तो पूरी फैमिली को अपने चपेट में ले सकती है. 


फेफड़ा, दिमाग, लिवर, किडनी, ब्लैडर सहित शरीर के किसी भी अंग को अपना शिकार बना लेती है. अगर वक्त रहते इसका सही इलाज नहीं किया जाएगा तो यह अंग पूरी तरह से खत्म कर देगा. जानें यह बैक्टीरिया शरीर में कैसे घुसता है? टीबी का बैक्टीरिया शरीर के इन अंगों पर हमला करता है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. 


शरीर के इन अंगों में घुसता है बैक्टीरिया


'ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के मुताबिक टीबी माइकोबैक्‍टीरियम ट्यूबरक्‍यूलोसिस नाम के बैक्टीरिया के कारण होता है. बैक्टीरिया के कारण होता है. बैक्टीरिया के कारण हाथ-पैर, आंख या चीज छूने से भी  हो सकता है. बल्कि शरीर के दो अंगों नाक-मुंह से घुसता है. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 70 फिसदी मामलों में टीबी फेफड़ें के जरिए घुसता है. यही से टीबी की शुरुआत होती है. फिर धीरे-धीरे यह बाकी अंगों में फैल जाती है. यह आगे जाकर एक्‍स्‍ट्रा पल्‍मोनरी टीबी बन जाती है. नाक और मुंह के जरिए टीबी पूरे शरीर में फैलता है. अगर कोई टीबी का मरीज सांस लेता या छोड़ता है तो टीवी एक आदमी से दूसरे आदमी में फैल जाता है. अगर कोई टीबी का मरीज आपके सामने खांसा या छींका है तो अगर आपकी इम्युनिटी मजबूत है तो ठीक है वरना यह बीमारी आपको अपना शिकार बना सकती है. 


टीबी के मरीज में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान


हल्का-हल्का बुखार आना


दो हफ्ते से ज्यादा खांसी रहना


खांसी के साथ बलगम और खून आना


छाती में दर्द होना


वजन घटना


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


 ये भी पढ़ें: TB: दोबारा से हो जाए TB तो क्या करें, जानिए कारण, लक्षण और बचाव