(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कान की खुजली से परेशान हैं तो क्लीन रखें अपने बाल... जानें क्या है दोनों का कनेक्शन
कान में तेज खुजली या पस आने की समस्या से परेशान हैं तो दवाई लेने के साथ ही अपने बालों की सफाई पर भी ध्यान दें. नहीं तो आपकी समस्या दोबारा लौट आएगी! यहां जान लीजिए ऐसा क्यों होता है...
World Hearing Day: पूरी दुनिया में 3 मार्च को वर्ल्ड हियरिंग-डे और इंटरनैशनल इयर केयर-डे के रूप में मनाया जाता है. कान हमारे शरीर का वो हिस्सा हैं, जिन्हें अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है. ना तो हम इनकी सफाई पर बहुत ध्यान देते हैं और ना ही कान से जुड़ी समस्याओं पर. जैसे, कान में खुजली होने पर या तो इयर बड कान में डालकर घुमा देते हैं या फिर गुनगुना सरसों तेल डालने जैसा कोई नुस्खा अपना लेते हैं. हालांकि ये दोनों ही तरीके ना पूरी तरह सही हैं और ना पूरी तरह गलत!
कान की सफाई और बहरापन
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई स्थितियों में इयर बड से कान की क्लीनिंग भी फायदा पहुंचाती है और गुनगुना तेल डालने का घरेलू नुस्खा भी. लेकिन अगर आपको इनके उपयोग की सही विधि ना पता हो तो आप खुद को बहरा भी बना सकते हैं! जैसे, कान में गुनगुना तेल डालना कान दर्द, कान की खुजली इत्यादि में बहुत लाभकारी होता है. लेकिन ये तेल सिर्फ शुद्ध सरसों तेल होना चाहिए और जुकाम होने की स्थिति में आपको इस विधि को नहीं अपनाना चाहिए. यदि आप जुकाम होने पर ऐसा करते हैं तो आपकी सुनने की क्षमता कम हो सकती है या खत्म भी हो सकती है! यही बात इयर बड्स के यूज पर भी लागू होती है. यदि आप गलत तरीके से इसका उपयोग करते हैं तो ये आपके कानों में इंफेक्शन को बढ़ा सकती है और आपकी सुनने की क्षमता को कम कर सकती है.
क्यों होती है कान में खुजली?
कान में इयर बड या तेल डालने की सबसे आम वजह है कान में खुजली होना. ये खुजली कई अलग-अलग कारणों से हो सकती है. जैसे, इसके होने के कारण अलग होते हैं, वैसे ही इन कारणों के आधार पर इसे ठीक करने के तरीके भी अलग-अलग होंगे. इसलिए खुद से अपने कानों का इलाज करने की जगह डॉक्टर से संपर्क करना सही होता है. अब बात करते हैं कान की खुजली की सबसे आम वजह के बारे में..
कान में खुजली होने का सबसे सामान्य और एक आम कारण है, सिर में डैंड्रफ होना. जिन लोगों के सिर में हमेशा डैंड्रफ रहता है, उनके कान में तेज खुजली और इयर इंफेक्शन की समस्या बनी रह सकती है. ऐसे लोगों को कान से पस आने की समस्या भी हो सकती है. इसलिए यदि आपको कानों में खुजली या पस आने की समस्या है तो इसका इलाज कराने के साथ ही अपने सिर के डैंड्रफ का भी इलाज कराएं और बालों को साफ रखें. आपके बाल जितने क्लीन रहेंगे आपके कान में खुजली की संभावना उतनी कम होगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: लिवर डिटॉक्स के नाम पर मार्केट में कई लोग बना रहे हैं वेबकूफ, कहीं आप तो नहीं ठगे जा रहे हैं किसी के हाथों
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )