Ear Infection: बारिश के कारण कान में होने वाले इंफेक्शन के होते हैं ये लक्षण, इस तरीके से पाएं छुटकारा
बरसात के मौसम में खुजली, इंफेक्शन और कान में पानी चले जाने से कान का वैक्स फूलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में कान में दर्द की शिकायत होती है.
![Ear Infection: बारिश के कारण कान में होने वाले इंफेक्शन के होते हैं ये लक्षण, इस तरीके से पाएं छुटकारा what are the major symptoms of ear infections read full article in hindi Ear Infection: बारिश के कारण कान में होने वाले इंफेक्शन के होते हैं ये लक्षण, इस तरीके से पाएं छुटकारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/7b7a4709fde0ac805a668bfeb011b2c01722263841967593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बारिश में भीगने से कई बार कान में दर्द या भारीपन की समस्या हो सकती है. कई बार कान में होने वाले वैक्स की सूजन की वजह से भी कान में दर्द होता है. ऐसे में भूलकर भी खुद से कान साफ न करें. इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है. जानिए घर पर कैसे करें कान की सफाई.
बरसात के मौसम में खुजली, इंफेक्शन और कान में पानी चले जाने से कान का वैक्स फूलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जब आप कान साफ करते हैं या वैक्स निकालते हैं तो इससे कान में इंफेक्शन हो सकता है. वहीं, कुछ लोग अक्सर चाबी, टूथपिक और माचिस जैसी नुकीली चीजों से कान के अंदर सफाई करने लगते हैं.
ये नुकीली चीजें कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. जिससे आपके कान में परेशानी हो सकती है. कान में जमा वैक्स हमारे
कान में इंफेक्शन के लक्षण
कान में हमेशा दर्द रहना
कान अक्सर भरा हुआ महसूस होना
कभी-कभी आपको बिल्कुल भी सुनाई नहीं देता
कोई आवाज़ न होने पर भी कानों
कानों की सुरक्षा करने में मदद करता है. अगर वैक्स ज्यादा बढ़ गया है तो डॉक्टर के पास जाकर इसे निकलवाएं या अगर आप खुद निकाल रहे हैं तो खास ख्याल रखें. आइए जानते हैं कि कान साफ करना चाहिए या नहीं और अगर साफ कर रहे हैं तो किन चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
कान में वैक्स क्यों होता है?
जब भी आप अपने कान साफ करते हैं तो आप कान का वैक्स निकालते हैं, जिसे आप जमा हुई गंदगी समझते हैं. लेकिन ये कान का वैक्स होता है जो कानों को सूखने से बचाता है. आपको बता दें कि इस वैक्स में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कानों को अंदर से अपने आप साफ कर देते हैं. ये वैक्स कानों को कई तरह की समस्याओं से बचाता है.
कान का मैल आपके कानों को सुरक्षित रखने के लिए एक फिल्टर की तरह काम करता है. यह मैल आपके कानों को गंदगी, धूल आदि से बचाता है और इसे कानों के अंदर जाने से रोकता है. जब आप अपने कान साफ करने की कोशिश करते हैं, तो कई बार संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. कई बार संक्रमण बढ़ने पर सुनाई देना बंद हो सकता है और कान अंदर से क्षतिग्रस्त हो सकता है.
क्या कान साफ करने चाहिए?
डॉक्टरों के अनुसार, कभी भी खुद से कान साफ नहीं करने चाहिए. अगर वैक्स की वजह से कान में भारीपन या भरापन महसूस हो रहा है, तो घर पर भी कान साफ किए जा सकते हैं. कई बार वैक्स बढ़ने और ब्लॉकेज की वजह से सुनने में दिक्कत होती है. ऐसे में खुद से कान साफ बिल्कुल न करें.
कैसे करें कान साफ
सबसे पहले एक साफ सूती कपड़ा लें. अब कानों में बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब कपड़े से धीरे-धीरे कानों में जमा एक्स्ट्रा वैक्स को निकालने की कोशिश करें. याद रखें, कान साफ करने के लिए कभी भी किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : जिम जाते हैं, लेकिन प्रोटीन डाइट नहीं लेते... जानें ऐसा करने पर क्या होता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)