ये है जोड़ों के दर्द और सूजन का इलाज, बिना पैसे लगे पुराने से पुरानी समस्या भी हो जाएगी दूर
Rheumatoid Arthritis: जोड़ों के दर्द से परेशान हैं या जॉइंट्स पर आई स्वेलिंग आपको परेशान कर रही है तो ये घरेलू नुस्खा पुराने से पुरानी समस्या में शानदार रिजल्ट देगा...
Joint Pain: जोड़ों में दर्द की समस्या या स्टिफनेस की समस्या आज के समय में बहुत कॉमन हो गई है. यदि आप या घर में कोई भी इस समस्या से पीड़ित है तो आयुर्वेद का ये नुस्खा बिना पैसे खर्च किए ही आपको ठीक कर सकता है. हम आपको इस नुस्खे के बारे में बता जरूर रहे हैं लेकिन जानी-मानी आयुर्वेदाचार्य और हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर रेखा ने इस नुस्खे को अपने जीवन में अप्लाई किया और जोड़ों के दर्द तथा सूजन की समस्या से पूरी तरह बाहर आ गईं. उन्होंने अपने इस अनुभव को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है...
क्यों होती है जोड़ों के दर्द की समस्या
जॉइंट्स पेन, जोड़ों में सूजन, नसों में खिंचाव, मसल्स का स्टिफ हो जाना या गठिया की समस्या. ये सभी ऐसी परेशानियां हैं, जो किसी भी इंसान का चलना-फिरना मुश्किल कर देती हैं और कई बार तो पूरी तरह बंद भी कर देती हैं. इस तरह की दिक्कतें आमतौर पर आर्थराइटिस यानी गठिया के कारण एक उम्र के बाद ही हुआ करती थीं. सामान्य तौर पर 60 साल की उम्र के बाद लोगों को घुटनों में समस्या होती थी. लेकिन आज के समय में 30 साल के युवा भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. कारण है, लाइफस्टाइल और खान-पान में हुआ बदलाव या कोई अन्य बीमारी. साथ में लेजी लाइफस्टाइल एक बड़े कारण के रूप में युवाओं को जॉइंट्स संबंधी समस्याओं से बीमार बना रहा है.
जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज
- कैस्टर ऑइल के बारे में आप जरूर जानते होंगे. कैस्टर के प्लांट की पत्तियां जोड़ों के दर्द की एक अचूक औषधि है. इसका लेप बनाकर लगाने से आपको जरूर आराम मिलेगा.
- इसका लेप बनाने के लिए आप एरंड यानी कैस्टर के पत्तों को सेंधा नमक यानी पिंक सॉल्ट के साथ पीसकर पेस्ट बना लें और फिर इसे हल्का गर्म कर लें. इसके बाद गुनगुने लेप को जोड़ों पर लगा लें. जब लेप सूख जाए या फिर 25 से 30 मिनट बाद इसे कपड़े से साफ कर दें.
कैसे मिलता है आराम?
एरंड के पत्तों का पेस्ट सीधे तौर पर बड़ी आंत पर असर दिखाता है. ऐसा माना जाता है कि बड़ी आंत में वात की मात्रा बढ़ने पर जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या होती है. नमक भी पेन किलर होता है और ये दोनों मिलकर एक बहु प्रभावी औषधि का रूप ले लेते हैं. यही कारण है कि इनका लेप लगाने से पुराने से पुराने जोड़ों के दर्द और सूजन में बहुत तेजी से आराम मिलता है. एरंड के प्लांट को आप घर में या गार्डन में ही लगा सकते हैं. बड़े गमले में इसका प्लांट लगाया जा सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: खूब लगेगा एक्सर्साइज में मन... शुरुआत करने से पहले खुद से कहें दिलचस्पी जगाने वाली ये जरूरी बातें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )