कुछ लोगों के पूरे पैर में दर्द तो नहीं बल्कि तलवे में काफी ज्यादा दर्द रहता है. हेल्थ एक्सपर्ट से लेकर डॉक्टर का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति को पैर के तलवे में अक्सर दर्द रहता है तो लिवर में खराबी के संकेत हो सकते हैं. खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लिवर की बीमारी बेहद आम हो गई है. जैसा कि आपको पता है लिवर हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग होता है. अगर यह ठीक से फंक्शन न करे तो शरीर ठीक से काम नहीं करेगा.
लिवर डैमेज होने पर पैरों में दिखते हैं ये संकेत
सूजन
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर डैमेज होने पर पैरों, घुटनों, और तलवों में सूजन और दर्द महसूस होने लगते हैं. यह लिवर की बीमारी से जुड़ी हो सकती है. जैसे- हैपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिरोसिस, फैटी लिवर की बीमारी और कैंसर. लिवर में जब हेपेटाइटिस बी या सी हो जाए तो लिवर कैंसर की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में खास ख्याल रखने की जरूरत है. अगर शरीर का ठीक से ध्यान नहीं रखा गया तो लिवर की बीमारी सिरोसिस का रूप ले सकती है. जिससे आपको लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाएगा. यह पैरों में सूजन का कारण हो सकता है.
पैरों के तलवे में खुजली
हेपेटाइटिस जब अपने एडवांस स्टेज में होता है तो तलवे में खुजली हो सकती है. साथ ही आपके स्किन पर भी खुजली शुरू हो सकती है. Pruritus और लिवर की बीमारी के दौरान भी हाथ-पैर ड्राई होने लगते हैं. ऐसे में आपको अपने शरीर पर लगातार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने की जरूरत है.
पैर के तलवे में दर्द
पैर सुन्न होना, कमजोरी और नर्व डैमेज क्रोनिक लिवर की बीमारी हो सकती है. इसमें नॉन अल्कोहॉलिक लिवर की बीमारी शामिल है. लिवर की बीमारी होने पर पैर में सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है.
इन कारणों से हो सकती है लिवर की खतरनाक बीमारी
बहुत ज्यादा दवाई खाना या उसके साइड इफेक्ट्स
डाइट में काफी ज्यादा चीनी और नमक खाना
काफी ज्यादा जंक और प्रोसेस्ड फूड खाना
काफी शराब पीना
सब्जियां न खाना
बहुत ज्यादा प्रोटीन खाना
ये भी पढ़ें: मिलावटी हल्दी से हो रही गंभीर बीमारियां! जो आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, ऐसे करें पहचान...