Heart Attack Silent Symptoms: सीने के तेज दर्द के अलावा बड़े नॉर्मल होते हैं हार्ट अटैक के लक्षण, ना करें अनदेखा करने की भूल
Heart Attack: हार्ट अटैक से हर 1 मिनट में करीब दो लोगों की मृत्यु हो जाती है. हमारे देश में हर साल 20 लाख नए लोग हार्ट अटैक के कारण दिल के रोगी बन जाते हैं. ये हैं Heart Attack के प्राथमिक लक्षण
Cause Of Heart Attack: हार्ट अटैक के केस पिछले एक साल में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. खासतौर पर युवाओं में हार्ट अटैक के मामले कोरोना (Post Covid Heart Attack) के बाद बहुत अधिक देखने को मिल रहे हैं. किसी की डांस करते हुए हार्ट अटैक (Heart Attack) आने से मौत हो रही है तो कोई गाना खाते हुए या हंसी मजाक करते हुए ही हार्ट अटैक के कारण अचानक दुनिया से चला जाता है! ये मामले जितना हैरान करते हैं, उतना ही डराते भी हैं.
लेकिन सिर्फ डरने से काम नहीं चलेगा. मेडिकल एक्सपर्ट्स तो इस दिशा में रिसर्च संबंधी काम कर ही रहे हैं, हमें भी अपनी हेल्थ को लेकर अपने स्तर पर जागरूकता दिखानी होगी. यहां हम आपके लिए उन लक्षणों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो आमतौर पर हार्ट अटैक से पहले नजर आते हैं (Primary Symptoms of Heart Attack). लेकिन अगर सीने के तेज दर्द की बात छोड़ दी जाए तो ज्यादातर लक्षण बहुत ही सामान्य हैं, जो किसी भी आम बीमारी के दौरान नजर आते हैं. इसलिए सावधानी के तौर पर हम आपसे यह जरूर कहेंगे कि यदि आपको कोरोना हो चुका है तो ऐसी किसी भी समस्या को हल्के में ना लें और अपनी मर्जी से कोई दवाई ना खाएं. समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें और उनकी बताई दवाओं का ही सेवन करें.
क्यों होता है हार्ट अटैक?
जब हार्ट तक पहुंचने वाले ऑक्सीजन से भरपूर ब्लड के फ्लो में किसी तरह की बाधा आती है या इस ब्लड का फ्लो कुल पल के लिए रुक जाए तो हार्ट अटैक की समस्या होती है. ऑक्सीजन के रास्ते को ब्लॉक करने का काम फैट, कोलेस्ट्रॉल और प्लेक जैसे पदार्थ करते हैं. अगर हार्ट में ब्लड सप्लाई लगातार ना हो तो हार्ट की मसल्स नष्ट हो जाती हैं.
हार्ट अटैक के लक्षण
- हार्ट अटैक का मेन लक्षण तो हार्ट पेन या सीने में दर्द होना ही है. कुछ लोगों को सीने में तेज दर्द होता है तो कुछ को सामान्य दर्द भी हो सकता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें हार्ट अटैक से पहले सीने में कोई दर्द महसूस नहीं होता.
- शुगर के पेशेंट्स, महिलाओं और बुजुर्गों को हार्ट अटैक के दौरान सीने में दर्द का अहसास नहीं होता है. हालांकि ऐसा सभी के साथ नहीं होता लेकिन इन लोगों में एक बड़ा नंबर ऐसे ही हार्ट पेशेंट्स का होता है, जिन्हें अटैक आने से पहले सीने में दर्द का अहसास भी नहीं हुआ.
हार्ट अटैक के सामान्य दिखने वाले लक्षण
हार्ट अटैक के लक्षण सामान्य बीमारियों के लक्षणों से बहुत कंफ्यूज करते हैं. इसलिए पोस्ट कोविड तो इस तरह के लक्षणों को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. यदि ये लक्षण रेग्युलर बेसिस पर आ रहे हैं तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें...
- सीने और बाजुओं में दबाव या भारीपन महसूस होना.
- जबड़े, गले, कंधे और पीठ में दबाव या जकड़न महसूस होना. किसी-किसी को यह जकड़न बढ़कर सीने तक भी आ सकती है.
- मितली आना, अपच की समस्या होना, सीने में जलन होना और पेट में लगातार या रह-रहकर दर्द होना.
- बेवजह थकान लगना और चक्कर आना
- सीने में जकड़न होना और सांस लेने में कठिनाई होना.
- शरीर का ठंडा रहना और तेज पसीना आना. इस दौरान घबराहट या डर भी महसूस हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: हार्ट स्ट्रोक की वजह बन सकता है Beauty Parlour Stroke Syndrome, पार्लर में हेयर वॉश से पहले जानें ये जरूरी बात
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )