Liver Infection : लिवर हमारे शरीर का सबसे जरूरी और बड़े अंगों में से एक होता है. यह शरीर के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में मददगार होता है. ऐसे में अगर लिवर में किसी तरह की समस्या उत्पवन्न हो जाए तो कई तरह की गंभीर समस्याएं होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. खासतौर पर अगर लिवर में इन्फेक्शन की परेशानी हो जाए तो इसे लंबे समय तक नजरअंदाज करना आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है. इससे लिवर डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए शरीर में लिवर इन्फेक्शन के लक्षण दिखने पर मरीज को तुरंत इलाज की जरूरत होती है. आइए जानते हैं लिवर इन्फेक्शन के लक्षण (Liver Infection) क्या हैं? 


लिवर इन्फेक्शन के लक्षण - Liver Infection Symptoms 



  • लिवर इन्फेक्शन की शुरुआती अवस्था में काफी तेज पेट दर्द होने लगता है. इसके अलावा कुछ लोगों के पेट में सूजन की परेशानी भी देखी जा सकती है. 

  • लिवर से जुड़ी परेशानी होने पर पीलिया की समस्या हो सकती है. इस स्थिति में मरीज को तुरंत से तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है. 

  • लिवर इंफेक्शन होने पर स्किन पर रैशेज और खुलजी जैसी समस्या हो सकती है. 

  • पेशाब के रंग में बदलाव नजर आने पर लिवर इन्फेक्शन का खतरा रहता है. 

  • लिवर इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों को भूख की कमी होने लगती है. 

  • कुछ लोगों को लिवर इन्फेक्शन होने पर उल्टी और मतली जैसी समस्या हो सकती है. 


लिवर इन्फेक्शन से बचाव के टिप्स - How to Prevent Liver Infection 


लिवर इन्फेक्शन से बचाव के लिए मरीजों को अपने लाइफस्टाइल में बदलाव की जरूरत होती है. 



  • शराब और धूम्रपान से दूरी बनाकर रखें. 

  • तेल-मसालों का कम से कम सेवन करें. 

  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. 

  • चीनी का कम सेवन करें. 

  • वजन को संतुलित रखें. 

  • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें.


ये भी पढ़ें: 


Health Tips: मानसून में पड़ सकता है अस्थमा अटैक, इन बातों का ख्याल रखें