Health Tips : आधुनिक समय में थायराइड बहुत ही आम समस्या हो चुकी है. कई महिलाएं और पुरुष थायराइड की समस्या से जूझ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पुरुषों की तुलना में महिलाओं को थायराइड की परेशानी अधिक होती है. थायराइड से ग्रसित लोगों के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव और परेशानियां देखने को मिलते हैं. इसके अलावा थायराइड की वजह से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना होती है. इसलिए थायराइड के लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज जरूरी होता है. आइए जानते हैं थायराइड में कौन-कौन से लक्षण दिख सकते हैं?
थायराइड के लक्षण - Symptoms of Thyroid
- थायराइड दो तरह से व्यक्ति को प्रभावित करता है. हाइपो-थायराइड से ग्रसित मरीजों का वजन काफी तेजी से बढ़ सकता है. वहीं, हाइपर-थायराइड से मरीजों का वजन काफी तेजी से घटता है.
- थायराइड से ग्रसित मरीजों के शरीर में काफी कमजोरी और थकान रहती है.
- थायराइड के कारण गर्दन के आसपास की स्किन काफी ब्लैक और मोटी नजर आती है.
- थायराइड में चिंता, घबराहट और ब्रेन फोग जैसी मानसिक समस्याएं हो सकती हैं.
- थायराइड के मरीजों को नींद लेने में काफी ज्यादा परेशानी होती है.
- महिलाओं में थायराइड की परेशानी होने पर पीरियड्स अनियमितता की परेशानी देखी जाती है.
- थायराइड से ग्रसित कुछ मरीजों में याददाश्त काफी ज्यादा कमजोर होती है.
- अगर आपको थायराइड की परेशानी है तो स्किन काफी ज्यादा ड्राई नजर आ सकती है.
शरीर में इस तरह के बदलाव और लक्षण दिखने पर तुरंत अपना ब्लड टेस्ट कराएं. ताकि थायराइड का समय पर इलाज किया जा सके. इससे आगे होने वाली गंभीर परेशानी को कम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: -
पर्फेक्शन की लत करती है परेशान, ऐसे छीन लेती है आपका सुख-चैन