बाथरूम में चींटियां लगने के पीछे अक्सर लोग डायबिटीज की बीमारी से जोड़कर देखते हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाथरूम में चींटियां दूसरे कारणों से भी लग सकती है. जैसे अगर चींटियों को बाथरूम में कोई कीड़ा दिख जाए तब भी चींटियां लग सकती है. या सिंक, टब या शॉवर में पानी ठीक से नहीं निकल रही है तब भी चींटियां लग सकती है. अगर बाथरूम में टूथपेस्ट गिड़ा हुआ है तब भी चींटिया लग सकती है. टॉयलेटरीज़ से टपकने वाले पदार्थ, शॉवर में फफूंद और यहाँ तक कि मृत त्वचा कोशिकाएँ या झड़े हुए बाल भी चींटियों के लगने के कारण हो सकती है. 


बाथरूम में चींटियों के लगने के कारण के पीछे अक्सर डायबिटीज की बीमारी से इसका लिंक जोड़ा जाता है. 


बॉडी में जब इंसुलिन की कमी होती है तो इंसान डायबिटीज की बीमारी का शिकार हो जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेन्क्रियाज से निकलने वाले लिक्विड को इन्सुलिन कहते हैं. इसका मुख्य काम है ब्लड में शुगर लेवल को कम करना. डायबिटीज पूरी तरह से लाइफस्टाइल और खानपान से जुड़ी बीमारी है. अगर खानपान में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो डायबिटीज हो सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं लिवर प्रॉब्लम और थॉयराइड के कारण भी डायबिटीज हो सकती है. अगर आप डायबिटीज की बीमारी के शिकार हो जाएंगे तो शऱीर पर शुरुआती लक्षण कई तरीके से दिखाई देते हैं. 


डायबिटीज के लक्षण 


डायबिटीज बीमारी के शुरुआती लक्षण बेहद नॉर्मल होते हैं. जैसे- बार-बार पेशाब आना, भूख लगना, टॉयलेट में चींटी लगना, यह सभी लक्षण दर्शाते हैं कि आप डायबिटीज बीमारी के शिकार हो गए हैं. इसके अलावा वजन क होना, कमजोरी आना, घाव भरने में वक्त लगना डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं. 


चींटियां लगने का कारण हमेशा डायबिटीज नहीं होता है. अगर आपको कन्फर्म करना है कि आपको डायबिटीज है कि नहीं है तो आपको सबसे पहले ब्लड टेस्ट करवाना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यह बीमारी है तो लाइफस्टाइल से जुड़ी साधारण बीमारी लेकिन अगर यह बढ़ जाए तो इंसान की जान तक ले सकती है.


डायबिटीज की बीमारी से ऐसे करें बचाव


डायबिटीज को कंट्रोल में रखना है तो सबसे पहले अपने खानपान को कंट्रोल में रखना होगा. चीनी एक लिमिट में खाएं. साथ ही दवा टाइम पर खाएं. 


अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो चोट लगने से बचना चाहिए. क्योंकि डायबिटीज की बीमारी में चोट जल्दी भरते नहीं है. नाखून काटते वक्त भी खास बातों का ध्यान रखें. 


डायबिटीज मरीज को एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए. इसलिए सुबह जितना हो सकते वॉक, जॉगिंग और रनिंग करें. इससे डायबिटीज कंट्रोल  में रहता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Myths vs Facts : हार्ट डिजीज से बचा सकती हैं डायबिटीज की दवाएं? माइनर हार्ट अटैक का नहीं होता ज्यादा असर? जानें सच