Cause Of Heart Attack: हार्ट अटैक के बारे में यह बात ज्यादातर लोग जानते हैं कि ब्लड फ्लो में किसी भी तरह की बाधा आने के कारण यदि दिल को ब्लड की सप्लाई ना हो पाए तो हार्ट अटैक आ जाता है. यह हार्ट अटैक को डिफाइन करने का सबसे आसान तरीका है, जिसे आम इंसान भी समझ सकता है. लेकिन डॉक्टर्स के लिए यह सब इतना आसान नहीं होता है. किसी हार्ट पेशेंट को ट्रीटमेंट देते समय डॉक्टर्स को कई बारीकियों पर ध्यान देना होता है. इन्हीं में शामिल है, इस बात पर ध्यान देना कि हार्ट अटैक किस प्रकार का है (Types of Heart Attack). आपका चौंकना जायज है, लेकिन यहां जानें कि हार्ट अटैक (Heart Attack) एक नहीं बल्कि तीन प्रकार का होता है...


1. एसटी सेगमेंट एलिवेशन माइओकार्डियल इंफार्कशन (स्टेमी): यह हार्ट अटैक का पहला प्रकार है. इसमें व्यक्ति को अटैक के समय पर छाती के बीच में दर्द होता है लेकिन यह दर्द बहुत तेज नहीं होता है. बल्कि व्यक्ति को सीने में दबाव और जकड़न महसूस होती है. कुछ लोगों में यह जकड़न और दबाव छाती से बढ़कर, बाहों, गले, जबड़े और पीठ तक पहुंच जाता है. 


2. नॉन एसटी सेगमेंट एलिवेशन माइओकार्डियल इंफार्कनश (एनस्टेमी): हार्ट अटैक का यह दूसरा प्रकार है. इसमें हार्ट अटैक आने की वजह कोरोनेरी धमनियों में आंशिक ब्लॉकेज होता है लेकिन दर्द और जकड़न से जुड़े लक्षण स्टेमी यानी एसटी सेगमेंट एलिवेशन माइओकार्डियल इंफार्कशन (ST Segment Elevation Infraction) जैसे ही होते हैं. 


3. अस्थिर एनजाइना या कोरोनेरी ऐंठन: यह हार्ट अटैक का तीसरा प्रकार है. इसमें व्यक्ति को जान खतरा अधिक नहीं होता है लेकिन दोबारा हार्ट अटैक आने की संभावना बहुत अधिक होती है. क्योंकि इसमें हृदय की धमनियां (Heart arteries) बहुत अधिक सिंकुड़ जाती हैं, जिससे हार्ट में ब्लड फ्लो डिस्टर्ब होता है. कई बार जब कोरोनेरी धमनियों में ऐंठन अधिक भी बढ़ जाती है तो ये भी हार्ट अटैक का कारण बनती है.


हार्ट अटैक से जुड़ी जरूरी बात



  • हार्ट अटैक के बारे में एक जरूरी बात जो हम सभी को पता होनी चाहिए वो यह है कि हर व्यक्ति को हार्ट अटैक के समय सीने में तेज दर्द हो या सामान्य दर्द हो यह जरूरी नहीं है. हो सकता है कुछ लोगों को इस तरह के दर्द का बिल्कुल अनुभव ना हो और पेट दर्द, सीने पर जलन या बदहजमी जैसी समस्या हार्ट अटैक के लक्षण के रूप में नजर आए.

  • तंबाकू का सेवन करने वाले या कोकेन जैसे दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में कोरोनेरी धमनी में ऐंठन आने के कारण हार्ट अटैक के केस अधिक देखने को मिलते हैं. 

  • हार्ट अटैक के कई मामलों में इलाज के दौरान पता चलता है कि अटैक की वजह दिल की धमनी का फटना यानी स्पोंटेनियस कोरोनेरी आर्टरी डाइसेक्शन है. ऐसी स्थितियां भी हानिकारक और प्रतिबंधित नशीली चीजों के सेवन के कारण अधिक बनती हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: सीने में होने वाली जलन से हैं परेशान तो अपनाएं ये ट्रिक, जो आयुर्वेदिक वैद्य ने बताई है