बहुत से लोग सर्दियों में मोटे से चादर बेड पर बिछाकर रखते हैं और वह समेटते तक नहीं है. अगर आप चादर को बिछाकर रखें हैं तो उससे गर्मी नहीं आएगी. दरअसल, अगर आप पतली सी भी ऊनी चादर बिछाकर रखोगे तो गर्मी आ जाएगी. इसके लिए आपको एक्सट्रा मेहनतक करने की जरूरत नहीं है. कई बार ऐसा होता है कि बहुत दिनों तक एक ही चादर बिछाकर रखने के कारण इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ऐसी स्थिति में थोड़ा बचकर रहें. 


बेडशीट चेंज करने में मुश्किल से देखा जाए तो 5 से 8 मिनट का समय लगता है. आपको बता दें कि आपकी ये केयरलेस आदत सेहत को कई प्रकार से नुकसान पहुंचा सकती है. जी बिलकुल आप जैसे खाना खाने से पहले हाथ धोकर खाना खाते हैं वैसे ही हर सप्ताह में चादर भी बदलना जरूरी है क्योंकि लगातार कई दिनों तक एक ही चादर पर सोने से भी बॉडी चादर के जरिए कीटाणु (Bacteria) की कॉन्टेक्ट में आ जाती है. जिसकी वजह से एलर्जी, अस्थमा, बालों का टूटना, फेस पर पींपल होना या फिर अन्य बीमारियों की समस्या हो सकती है. तो


आइए हम आपको आज बताते हैं कि चादर नहीं बदलने से आपको किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है साथ ही यह भी जानेंगे कि कब और कितने समय में आपको अपने बेडरूम में बेडशीट को चेंज (Bedsheet Change) कर लेना चाहिए.


गंदे चादर में पनपते हैं जर्म्स
 आपको बता दें कि एक सप्ताह से ज्यादा दिनों तक चादर नहीं बदलने के कारण उनमें जर्म्स पनपने का चासेंस कई अधिक बढ़ जाते हैं. इसलिए हर सप्ताह चादर को जरूर चेंज कर लिया करें.


यह भी पढ़ें : कहीं आप भी तो बेड पर बैठकर नहीं खा रहे खाना, अगर हां तो पहले जान लें नुकसान


जानिए कितने दिनों कितन लोग ही बदलते हैं चादर
एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 28 प्रतिशत लोग सप्ताह में चादर बदलते हैं. जबकि 40 प्रतिशत लोग 15 दिनों बाद ही चादर बदलते हैं. वहीं 24 प्रतिशत तक लोग 3 सप्ताह में एक ही बार चादर बदलते हैं. और तो और बाकि के 8 प्रतिश्सत लोग महीने में एक बार ही चादर बदलने पर ध्यान देते हैं.


यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक


बीमारी का कारण बन सकती है बेडशीट
गंदी बेडशीट भी हमारे बीमारी का कारण बन सकती है. बेडशीट पर हमारे शरीर का पसीना, बॉडी फ्लूइड जैसे सलाइवा, ऑइल, यूरीन और सेक्शुअल फ्लूइड भी गिरते हैं. ऐसे में इन चीजों के साथ लंबे समय तक सोने से इंफेक्शन होने के चासेंस ज्यादा रहते हैं.  


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे