Asthma Symptoms : लंबे समय से हो रही खांसी को न करें नजरअंदाज, अस्थमा की हो सकती है निशानी
Health Tips :अस्थमा की परेशानी होने पर व्यक्ति को काफी ज्यादा खांसी होती है. इस समस्या से ग्रसित मरीजों को समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए.
Asthma : बदलते मौसम के साथ खांसी-जुकाम की परेशानी होना सामान्य है. इस तरह की परेशानी में अक्सर दवा लेने के बाद समस्याएं ठीक हो जाती है, लेकिन अगर आपको लंबे समय तक खांसी की परेशानी है, तो यह अस्थमा की ओर संकेत कर सकती है. जी हां, लंबे समय तक खांसी होना अस्थमा की परेशानी का संकेत हो सकता है. इस समस्या से ग्रसित व्यक्ति के सांस की नली में सूजन होने लगती है, जिसकी वजह से सांस लेने में परेशानी और काफी ज्यादा खांसी होती है. अस्थमा आपके फेफड़ों को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं अस्थमा के लक्षणों के बारे में-
अस्थमा के लक्षण - Asthma Symptoms
- अस्थमा का शुरुआती लक्षण घबराहट होता है, क्योंकि इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को गले में अजीब सा महसूस होता है. खासतौर पर बोलते समय कर्कश और सीटी जैसी आवाज आती है.
- अस्थमा के मरीजों को अक्सर खांसी की परेशानी होती है. खासतौर पर बोलते, हंसते और एक्सरसाइज करते समय काफी ज्यादा खांसी बढ़ने लगती है.
- अस्थमा के मरीजों को कई बार खांसी करते-करते सीने में तेज दर्द और सांस थम सी जाती है.
- इसकी वजह से आपकी इम्यून पावर भी प्रभावित होती है, जिसकी वजह से व्यक्ति बार-बार संक्रमण की चपेट में आ सकती है.
- अस्थमा के रोगियों को सीने में काफी जकड़न जैसा महसूस होता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.
- अस्थमा में मरीजों को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ शारीरिक कार्य करने की क्षमता भी काफी कम हो जाती है.
- अस्थमा में मरीज काफी ज्यादा थका हुआ सा महसूस करता है.
ये भी पढ़ें-
Beauty Tips: त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए घर बैठे अपना सकते हैं ये उपाय, खिली खिली दिखेगी स्किन
Happy Eid Al Adha: सोहा, हिना और गौहर खान जैसे खुद को करिए ईद पर तैयार, आप दिखेंगी सबसे अलग
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )