ब्रेस्ट कैंसर के बाद बहुत तेजी से इस कैंसर की चपेट में आ रही हैं महिलाएं, 30 से कम उम्र में हो रहीं शिकार
Cancer In Women: इंटीमेट रिलेशन्स में एक से अधिक पार्टनर होने पर सिर्फ एचआईवी एड्स नहीं फैलता बल्कि ये कैंसर भी फैलता है...महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद तेजी से बढ़ रहे हैं इस कैंसर मामले...
Cervical Cancer Risk Factors: महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे अधिक सामने आते हैं. इसलिए कुछ लोगों को यह भी गलतफहमी रहती है कि ब्रेस्ट कैंसर सिर्फ महिलाओं को ही होता है. हालांकि ऐसा है नहीं क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में भी होता है. लेकिन महिलाओं की तुलना में ब्रेस्ट कैंसर के केस पुरुषों में काफी कम देखने को मिलते हैं. पिछले कुछ साल की रिपोर्ट में एक और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे अधिक तेजी से होने वाला एक और कैंसर पकड़ में आया है, ये है सर्विकल कैंसर.
सर्विकल कैंसर सर्विक्स पर होता है. सर्विक्स यूट्रस के एकदम नीचे वाला हिस्सा होता है और इसे यूट्रस का मुंह भी कहा जाता है. इंडिया में सर्विकल कैंसर के आंकड़े डराने वाले हैं. मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटपड़ गंज के मेडिकल ऑन्कोलजी डिपार्टमेंट की सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर मीनू वालिया के अनुसार, हमारे देश में सर्विकल कैंसर के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और स्थिति काफी गंभीर है. लगभग हर 47 मिनट में एक महिला में सर्विकल कैंसर डायग्नॉज हो रहा है और लगभग हर 8 मिनट में एक महिला की डेथ सर्विकल कैंसर के कारण हो रही है!
स्टडीज में सामने आया हैरान करने वाला खुलासा
डॉक्टर वालिया का कहना है कि पिछले कुछ साल में इस विषय पर हुई स्टडीज में ये चौंकाने वाले और चिंतित करने वाले खुलासे हुए हैं कि 30 साल से कम उम्र की युवा महिलाएं बहुत तेजी से सर्विकल कैंसर की चपेट में आ रही हैं. हालांकि पिछले कुछ साल पहले तक इसका खतरा 30 की उम्र के बाद होता था. लेकिन अब यंग गर्ल्स में अर्ली थर्टीज में इसके मामले देखने को मिल रहे हैं.
क्यों होता है सर्विकल कैंसर?
कैंसर किसी भी तरह का हो, इसका मुख्य कारण तो कुछ कोशिकाओं का अनियंत्रित तरीके से लगातार बढ़ना होता है. लेकिन सर्विकल कैंसर का मुख्य कारण एक वायरस है, जिसे ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) कहा जाता है. HPV 200 से अधिक वायरसों का एक समूह होता है. इनमें से 14 वायरस ऐसे होते हैं, जो अलग-अलग तरह के कैंसर की वजह बन सकते हैं. जैसे, एनल यानी गुदा का कैंसर, सिर में ट्यूमर या गर्दन का कैंसर.
रिसर्च में प्राप्त डेटा के आधार पर कहा जा सकता है कि करीब 80 प्रतिशत महिलाएं अपने जीवनकाल में HVP से प्रभावित होती हैं और ये वायरस करीब 30 साल तक शरीर में रहने के बाद बिना इलाज के खुद ही गायब हो जाता है. लेकिन जब शरीर में ये वायरस कोशिकाओं में और लंबे समय तक बचा रह जाता है तो सर्विकल कैंसर की वजह बनता है.
कैसे फैलता है HVP वायरस?
HVP वायरस सेक्शुअली ट्रांसमिट होने वाला वायरस है. यानी असुरक्षित यौन संबंधों के दौरान यह वायरस फैलता है. युवा महिलाओं और 30 से कम उम्र की युवतियों में सर्विकल कैंसर के मामले बढ़ने के रूप में सेक्शुअल ऐक्टिविटीज को भी बड़ी वजह माना जा रहा है. कम उम्र में सेक्शुअली ऐक्टिव होना, एक से अधिक लोगों के साथ सेक्शुअल रिलेशन होना, कॉन्ट्रासेप्टिव्स का यूज ना करना, ये कुछ ऐसे कारण है, जो इस वायरस के तेजी से फैलने का कारण बन रहे हैं. खास बात ये है कि वैक्सिनेशन के जरिए HVP वायरस से बचा जा सकता है और सर्विकल कैंसर से भी. सर्विकल कैंसर से बचाने वाली वैक्सीन गर्ल्स को 9 से 26 साल की उम्र के बीच दी जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सुबह या शाम को नहीं बल्कि इस टाइम चाय पीना है सबसे सही, बॉडी को मिलते हैं हेल्थ ड्रिंक जैसे फायदे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )