कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे आंखों के काले घेरे, बस रोज करना होगा ये काम
उम्र बढ़ना, जेनेटिक, थकान और बहुत कुछ आपकी आंखों के नीचे काले घेरे पैदा कर सकता है. लेकिन आमतौर पर किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण भी हो सकती है.
![कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे आंखों के काले घेरे, बस रोज करना होगा ये काम what causes Dark Circles Under Your Eyes कुछ ही दिनों में गायब हो जाएंगे आंखों के काले घेरे, बस रोज करना होगा ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/17/281dfeeb4436b495162f962dcf7acba81726557326463593_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उम्र बढ़ना, जेनेटिक, थकान और बहुत कुछ आपकी आंखों के नीचे काले घेरे पैदा कर सकता है. लेकिन आमतौर पर किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण भी हो सकती है. वैसे यह आमतौर पर कोई गंभीर चिंता का कारण नहीं है. आप कॉस्मेटिक चीजों के इस्तेमाल के जरिए भी डार्क सर्कल को हल्का कर सकते हैं. आपकी आंखों के नीचे काले घेरे का मतलब है कि आपकी आंखों के नीचे की त्वचा का एरिया का काला दिखाई पड़ना. यह नैचुरल तरीके से नीले, बैंगनी, भूरे या काले रंग की दिखाई दे सकती है. आंखों के नीचे काले घेरे के कारण थका और ज्यादा उम्र के लोग दिखाई देने लगते हैं.
आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई देते हैं
आंखों के नीचे काले घेरे होने के कई संभावित कारण हो सकते हैं. लेकिन वे आमतौर पर किसी मेडिकल समस्या का लक्षण नहीं होते हैं. आपकी आंखों के नीचे काले घेरे आमतौर पर चिंता का कारण नहीं होते हैं. लेकिन आप कॉस्मेटिक कारणों से अपनी आंखों के नीचे के घेरे को हल्का करना चाह सकते हैं.
आंखों के नीचे काले घेरे किसे प्रभावित करते हैं?
आंखों के नीचे काले घेरे हर उम्र, नस्ल और लिंग के लोगों को प्रभावित करते हैं. हर तरह की त्वचा पर काले घेरे अलग-अलग स्तर पर दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, आंखों के नीचे काले घेरे कुछ खास लोगों में ज़्यादा आम हैं. इन समूहों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: केरल में निपाह संक्रमित की मौत क्या खतरे की घंटी? जानें क्या है ये वायरस, कितना खतरनाक
बुज़ुर्ग लोग
जिनके परिवार में आंखों के नीचे काले घेरे होने का इतिहास रहता है उनके बच्चे के आंख के नीचे अक्सर काले रंग का घेरा दिखाई देता है.
जिनकी त्वचा का रंग गहरा हो.
कई बार ऐसा होता है कि एक डार्क सर्कल के कारण आपका पूरा चेहरा काफी ज्यादा खराब लगने लगता है. आज हम इसे हटाने के लिए आपको बताएंगे कुछ शानदार टिप्स.
टमाटर और नींबू का इस्तेमाल
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. नैचुरल तरीके से आंखों के नीचे के काले घेरे को कम किया जा सकता है, टमाटर के इस्तेमाल से त्वचा कोमल और फ्रेश बनी रहती है. टमाटर में नींबू के कुछ रस मिलाकर लगाने से काफी ज्यादा फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी का भी नहीं पड़ा कोई असर, लगातार 'सफेद जहर' खा रहे भारत के लोग
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू के रस में नींबू मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल में काफी ज्यादा फायदा होता है. आपको सप्ताह भर में इसके फायदे दिखेंगे.
ठंडे-टी बैग्स का इस्तेमाल भी आप अपने डार्क सर्कल भी कर सकते हैं. टी-बैग को कुछ देर के लिए ठंडे पानी में रख दें. उसके बाद फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें. कुछ देर बाद उसे आंखों पर रखें.
ठंडे दूध को भी आप आंखों पर लगा सकते हैं. आप इसे कॉटन के जरिए लगा सकते हैं.
संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें फिर उसे अपने आंखों के नीचे लगा लें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: ALERT! किचन में रखा बर्तन साफ करने वाला स्क्रब कर सकता है किडनी खराब, जानें हो सकता है कितना खतरनाक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)