क्या आप भी ऊंची तकिए पर सोते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आप भी इन 6 गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. दरअसल, मोटे तकिए या ऊंची तकिए पर सिर रखककर सोने से शरीर का पोजीशन बिगड़ जाता है.सबसे ज्यादा इसका असर हड्डियों और नसों पर पड़ता है जिसकी वजह से गले में सूजन हो सकती है. इसके कारण शरीर में दर्द भी शुरू हो सकता है और कई तरह की प्रॉब्लम भी शुरू हो सकती है.


स्लिप डिस्क की भी परेशानी होती है


ऊंची तकिए पर सोने से स्लिप डिस्ट की परेशानी शुरू हो सकती है. साथ ही ऊंची तकिए पर सोने से लोग ज्यादा पर परेशान हो जाते हैं. स्लिप डिस्क की वजह से हड्डियों से परेशानी हो सकती है. ऊंची और मोटी तकिए सोने पर मांसपेशियों में सूजन होने लगता है. जिसकी वजह से रीढ़ की हड्डी और शरीर में दर्द हो सकता है.


बढ़ सकती है सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस की प्रॉब्लम


सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस की प्रॉब्लम ऊंची और मोटी तकिए पर सोने से दिक्कत बढ़ सकती है. जिसकी वजह से गर्दन में तेज दर्द हो सकता है और काफी परेशानी हो सकती है. जिन्हें इस तरह की प्रॉब्लम है उन्हें मोटी तकिए पर सोने से ट्रिगर कर सकता है.


पिंपल्स की समस्या


ऊंची तकिए पर सोने से पिंप्लस की प्रॉब्लम शुरू हो सकती है.इससे स्किन पर दिक्कतें शुरू हो सकती है और ब्लड सर्कुलेशन भी इफेक्टिव हो सकती है. साथ ही स्किन पोर्स को भी नुकसान पहुंच सकता है. जिससे एक्ने की समस्या भी हो सकती है. 


दूसरी दिक्कतें भी शुरू हो सकती है


ऊंची तकिए पर सोने से गर्दन में दर्द और अकड़न की प्रॉब्लम भी शुरू हो सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं रात पर आपको नींद की दिक्कत भी शुरू हो सकती है. कंधों और गर्दन में मांसपेशियों की दिक्कत भी शुरू हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: अभी सीजन हैं तो महंगे मिल रहे हैं होटल, घूमने जा रहे हैं तो ऐसे सस्ते में करें ठहरने की व्यवस्था