किडनी फेल होने पर शरीर देने लगता है ये संकेत...नजरअंदाज करने पर हो सकती है मौत!
किडनी फेल होना भारत में 8वीं सबसे बड़ी मौत की वजह है.हर साल 2 लाख से ज्यादा लोगों की किडनी फेल होती है.आइए जानते हैं किडनी फेल होने पर शरीर क्या संकेत देता है
![किडनी फेल होने पर शरीर देने लगता है ये संकेत...नजरअंदाज करने पर हो सकती है मौत! What happens to the body during kidney failure किडनी फेल होने पर शरीर देने लगता है ये संकेत...नजरअंदाज करने पर हो सकती है मौत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/38d18442b71c2498b996fd94460d658f1689269057147603_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kidney Failure: स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि आपके शरीर का कुछ महत्वपूर्ण अंग ठीक तरीके से काम करें. इन जरूरी अंगों में से एक आपकी किडनी है. अगर यह खराब हो जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. दरअसल किडनी हमारे खून को साफ करके शरीर से गंदगी का सफाया करती है. लेकिन जब यह फेल हो जाती है तो ये अपना काम नहीं कर पाती. ना तो यह रक्त को फिल्टर करने में सक्षम होती है ना ही हारमोंस के संतुलन को बनाए रखती है इसकी वजह से शरीर में ब्लड में केमिकल का संतुलन बिगड़ने लगता है.स्थिति खराब होने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.आपको बता दें कि किडनी फेल होने का मतलब होता है कि किडनी के काम करने की दर 15 फ़ीसदी से भी कम हो गई है. हालांकि यह अचानक से नहीं होता है. किडनी फेल होने के कुछ दिन पहले आपकी बॉडी कुछ संकेत देने लगती है जिन्हें अवॉइड नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं किडनी फेल होने पर शरीर क्या क्या संकेत देती है.
किडनी फेल होने पर शरीर देती है ये संकेत
- बेवजह थकान महसूस कर सकते हैं.
- आपको भूख नहीं लगती है.
- रात में नींद ना आने की समस्या हो सकती है.
- सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है.
- पैरों में सूजन की समस्या हो जाती है.
- हड्डियां कमजोर होने लगती है.
- मांस पेशियों में दर्द रहने लगता है.
- पेशाब बनने की प्रक्रिया बाधित हो जाती है
- वजन अचानक कम हो जाता है.
- शरीर में सूजन आना खासकर चेहरे पर सूजन आ जाता है.
- जी मिचलाना उल्टी होना भी शामिल है.
- वजन अचानक से कम हो जाता है.
किडनी फेल होने के कारण
- खराब खान-पान और जीवनशैली
- डायबिटीज किडनी स्टोन डिजीज
प्रोस्टेट बढ़ जाना - यूरिनरी ट्रैक्ट में ब्लड क्लॉट
- ब्लड को कंट्रोल करने वाली नसों का कमजोर होना
- किडनी के आसपास ब्लड क्लॉट्स
- बॉडी में जरूरत से ज्यादा विषाक्त पदार्थ
- पानी का कम पीना
- ड्रग्स और शराब का सेवन
मौत की 8वीं सबसे बड़ी वजह है किडनी फेलियर
आपको बता दें कि किडनी फेल होना दुनिय में मौतों की 17वीं और भारत में 8वीं सबसे बड़ी वजह है.हर साल 2 लाख से ज्यादा लोगों की किडनी फेल होती है.देश में औसतन 14 फ़ीसदी महिलाएं और 12 फ़ीसदी पुरुष किडनी की समस्या से पीड़ित है. शुरुआती स्टेज में इस बीमारी को पकड़ना मुश्किल है क्योंकि दोनों किडनी 60 फ़ीसदी खराब होने के बाद ही मरीज को इसका पता चल पाता हैसिर्फ 5 हजार लोगों का ही किडनी ट्रांसप्लांट हो पाता है. WHO के मुताबिक इंडिया में ऑर्गन डोनेशन कम होने के कारण ट्रांसप्लांट के लिए किडनी उपलब्ध नहीं हो पाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें-ये हैं वो 7 कारण जिनकी वजह से आपकी त्वचा समय से पहले होने लगती है ढ़ीली 7 Photos
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)