Heal Ligaments Faster: हमारे खड़े होने, चलने-फिरने और उठने-बैठने में घुटने अहम होते हैं. घुटने लिगामेंट्स पर टिके होते हैं. लिगामेंट की वजह से आप पैरों से सारे काम कर पाते हैं, लेकिन कई बार लिगामेंट में चोट आ जाती है, जिसकी वजह से तेज दर्द और चलने फिरने में परेशानी होती है. ज्यादातर खिलाड़ियों को लिगामेंट इंजरी होती है. अगर आपको हल्की फुल्की इंजरी हुई है तो आप इसे घर में भी ठीक कर सकते हैं. कई ऐसे घरेलू उपाय और एक्सरसाइज हैं जिनसे लिगामेंट इंजरी को ठीक किया जा सकता है. अगर गंभीर चोट है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. लापरवाही बरतने पर लिगामेंट ज्यादा डैमेज हो सकते हैं.
1- बर्फ से सिकाई करें- लिगामेंट इंजरी के बाद प्रभावित एरिया में सूजन और दर्द होने लगता है. इसके लिए आप बर्फ से सिकाई करें. 2-3 दिन रोजाना 15 मिनट बर्फ से सिकाई करने पर आपको दर्द और सूजन दोनों से आराम मिलेगा.
2- घुटनों पर पट्टी बांध लें- इंजरी के बाद आपको ज्यादा घूमना फिरना नहीं चाहिए. ज्यादा मूवमेंट से प्रेशर बढ़ेगा और दर्द और सूजन की समस्या गंभीर हो सकती है. इसके लिए भरपूर आराम करें और घुटने पर इलास्टिक बैंडेज और पट्टी बांध लें. इससे घुटने का मूवमेंट कम होगा और दर्द में भी आराम मिलेगा.
3- अदरक का इस्तेमाल करें- लिगामेंट इंजरी होने के बाद आप अदरक का इस्तेमाल करें. अदरक में ऐसे कई गुण होते हैं जो दर्द और सूजन को कम करते हैं. इसके लिए 1 लीटर पानी में आधा चम्मच ग्रीन टी, आधा नींबू, शहद और थोड़ा अदरक कस लें. अब इसे उबाल लें इस पानी को कुछ दिनों तक दिन में 2 बार पिएं.
4- अरंडी का तेल लगाएं- लिगामेंट इंजरी के बाद अरंडी का तेल इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे दर्द और सूजन दोनों में आराम मिलता है. थोड़ा तेल लेकर घुटने की हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद कोई कपड़ा बांध लें. आप चाहें तो सिकाई भी कर सकते हैं. 3-4 दिन ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा.
5- एक्सरसाइज करें- लिगामेंट इंजरी के बाद आपको हल्की एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. व्यायाम से शरीर में खून का संचार अच्छी तरह होता है. इससे मांसपेशियों के साथ-साथ लिगामेंट को भी आराम मिलता है. एक्सरसाइज करने से दर्द भी कम होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Knee Exercise: बुढ़ापे में घुटनों की बीमारी को रखना है दूर तो रोज करें ये 5 एक्सरसाइज
यह भी पढ़ें: क्यों झड़ते हैं बाल? जानें, कैसे रोका जा सकता है हेयर फॉल