लंबाई से भी जुड़ा है बीमारी का कनेक्शन, नाटे कद के लोगों को इस रोग का ज्यादा है जोखिम
लंबा होना आपको बॉस्केटबॉल या वॉलीबॉल की टीम में जगह दिला सकता है और ये आपके आत्मसम्मान के लिए भी अच्छा हो सकता है. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि आपके स्वास्थ्य के कई पहलुओं को भी प्रभावित करता है.

लंबाई का संबंध स्वास्थ्य समस्याओं की एक श्रृंखला से जुड़ा हुआ है. वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च में इस पर मुहर लगा दी है. रिसर्च के मुताबिक, कैंसर का जोखिम लंबी महिलाओं में ज्यादा होता है, जबकि छोटे कद की महिलाओं को प्री मैच्योर डिलीवरी का अधिक खतरा रहता है. पुरुषों के बारे में बात करें, तो नाटे लोगों में समय से पहले गंजेपन का जोखिम रहता है और लंबे पुरुषों में ब्लड क्लॉट्स की आशंका रहती है. स्वास्थ्य दृष्टिकोण से कद के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं. जानिए बीमारियों से कितना खतरा या कितनी राहत है.
लंबाई और बीमारियों के बीच संबंध का हैरतअंगेज खुलासा
लंबी महिलाओं को कैंसर होने का ज्यादा खतरा क्यों होता है? ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रिसर्च कर बताया कि 5 फीट 9 इंच से ज्यादा लंबी महिलाओं में कैंसर का खतरा 33 फीसद तक बढ़ जाता है. दरअसल, लंबाई शरीर में ट्यूमर के जोखिम का जोखिम बढ़ानेवाले हार्मोन्स का लेवल ज्यादा कर सकती है.
डायबिटीज की बात की जाए तो उसका जोखिम नाटे लोगों में अधिक होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि छोटे कद वालों को लिवर में फैट, ब्लड प्रेशर और सूजन होने का ज्यादा जोखिम होता है. जब ऊंचाई बढ़ जाती है, तो जोखिम 40 फीसद तक कम हो जाता है क्योंकि ऐसे लोगों में ग्लूकोज की प्रोसेसिंग बेहतर होती है. डायबिटीज और लंबाई के बीच रिसर्च को जर्मन इंस्टीट्यू ऑफ ह्यूमन न्यूट्रिशन के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है.
5 फीट 9 इंच पार महिलाओं में कैंसर का 33 फीसद खतरा
यूनिवर्सिटी ऑफ हेलसिंकी, फिनलैंड के शोधकर्ताओं का कहना है कि 5 फीट 3 इंच से कम लंबे लोगों में दिल की बीमारी का जोखिम 50 फीसद ज्यादा होता है. इसकी वजह बताते हुए उनका कहना है कि ऐसे लोगों में कोरोनरी धमनी छोटी होती है, जिसके नतीजे में जल्द ही ब्लॉकेज बन जाते हैं. दिल की बीमारी और लंबाई के बीच संबंध पिछले 20 वर्षों से ज्यादा 2 हजार की रिसर्च में पाया गया है.
लंबाई कम होने पर समय से पहले गंजेपन का खतरा अधिक होता है. बॉन यूनिवर्सिटी, जर्मनी के शोधकर्ताओं ने इसकी वजह समझने के लिए 20 हजार पुरुषों की जीन पर रिसर्च किया. नतीजे से पता चला कि गंजेपन की वजह शरीर में होनेवाला बदलाव और बीमारी हैं.
Anti-Cancer Diet: कैंसर को रोकने में ये सुपर फूड्स कर सकते हैं मदद, जानिए कैसे
Sleep Apnea: स्लीप एपनिया का इलाज करना चाहते हैं पूरा? जानिए प्रभावी तरीके
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

