Health Card क्या है और कैसे बनवा सकते हैं, जानें इसके बारे में सबकुछ
देश में लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए सरकार ने हेल्थ कार्ड की योजना शुरू की है. हेल्थ कार्ड के बनने से लोगों के इलाज में आसानी होगी और उन्हें अस्पतालों में फाइलों को लेकर नहीं घूमना पड़ेगा.
![Health Card क्या है और कैसे बनवा सकते हैं, जानें इसके बारे में सबकुछ What is a health card and what its process, know everything Health Card क्या है और कैसे बनवा सकते हैं, जानें इसके बारे में सबकुछ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14144316/Digital-Health-Card.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत 'वन नेशन वन हेल्थ कार्ड' योजना शुरू की है. इस योजना को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस योजना के तहत देश के लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया जाने वाला है. इस कार्ड से लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी कई दिक्कतें दूर हो सकेंगी.
क्या है हेल्थ कार्ड हेल्थ कार्ड में व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ी हर जानकारी होगी. जानकारी डिजिटल रूप में रजिस्टर होंगी. इसमें इलाज के दौरान किए गए टेस्ट, डॉक्टर की रिपोर्ट डिस्चार्ज रिपोर्ट आदि शामिल हैं. सभी जानकारियों के इस कार्ड में होने से मरीजों को डॉक्टर के पास फाइल, रिपोर्ट आदि नहीं लेकर जाना पड़ेगा और स्वास्थ्य की सारी जानकारी एक जगह इकट्ठा होने से इलाज में आसानी होगी.
हेल्थ कार्ड बनवाने का प्रोसेस हेल्थ कार्ड को ऑनलाइन बनावाया जा सकता है. इसके लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेल्थ आईडी क्रिएट की जा सकती है. इसको आधार और मोबाइल नंबर दोनों के जरिए क्रिएट किया जा सकता है. वेबसाइट पर दोनों ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें से किसी एक ऑप्शन को चुनकर उसके नंबर भरने होंगे. इसके बाद इसका ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएगा. ओटीपी डालने के बाद आपको डिटेल में मांगी गई जानकारी को फिल करके सबमिट पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपकी हेल्थ कार्ड आईडी बन जाएगी. इसमें आपके स्वास्थ की सभी जानकारी रहेंगी और भविष्य में आप इसका उपयोग कर सकेंगे.
हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए क्या है पात्रता देश का कोई भी नागरिग हेल्थ कार्ड बनावा सकता है. इसमें किसी पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है. यह व्यक्ति इच्छा पर निर्भर करता है कि वह हेल्थ कार्ड बनवाना चाहता या नहीं.
यह भी पढ़ें
Coronavirus: विटामिन सी और जिंक का इस्तेमाल क्या लक्षणों पर डालता है असर? जानिए रिसर्च के नतीजे
कोविड-19 टीकाकरण: लाभार्थियों को दूसरी डोज लगना शुरू, टीकाकरण अभियान में तेजी की उम्मीद
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)