Alaskapox Virus: कोरोना वायरस के बाद एक और वायरस के तेजी से फैलने की खबर है. कहा जा रहा है कि अमेरिका के अलास्का प्रांत में अलास्का पॉक्स नामक वायरस से एक शख्स की मौत हो चुकी है. ये एक संक्रामक बीमारी है जो स्तनधारी छोटे जानवरों से इंसानों में फैल रही है और दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट इसे लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. चूंकि ये वायरल बीमारी अलास्का प्रांत में फैली है इसलिए इस वायरस को अलास्का पॉक्स का नाम दिया गया है. अभी तक अलास्का प्रांत में कुल छह लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. इसे लेकर लोगों में डर बैठ गया है कि क्या ये वायरस भी कोरोना की तरह दुनिया की तरह दुनिया को बेहाल तो नहीं कर देगा. चलिए जानते हैं कि अलास्का पॉक्स बीमारी क्या है और ये कैसे फैलती है. साथ ही जानेंगे इसके लक्षण भी.
क्या है अलास्का पॉक्स
वैज्ञानिकों के अनुसार अलास्का में फैलने के कारण इसे अलास्का पॉक्स का सामान्य नाम दिया गया है. ये एक वायरल संक्रमण है जो इंसानों के साथ साथ जानवरों को भी शिकार बना रहा है. इसका वैज्ञानिक नाम ऑर्थोपॉक्स वायरस रखा गया है. देखने में ये एक ईंट के जैसा लगता है औऱ जब शरीर पर इसका हमला होता है तो शरीर पर छोटे छोटे पॉक्स यानी दाने निकल आते हैं जो गंभीर रूप लेने पर घाव भी बन सकते हैं. कहा जा रहा है कि चूंकि ये नया वायरस है इसलिए इसका अभी कोई इलाज या दवा नहीं है.
ये बीमारी शरीर के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर डालती है. अलास्का पॉक्स छोटे जानवरों जैसे गिलहरी, खरगोश और लोमडी आदि से इंसानों को संक्रमित करता है. हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि ये इंसान से इंसान को संक्रमित कर रहा है या नहीं. फिलहाल डॉक्टर इस संबंध में आगे की जांच में लगे हैं.
अलास्का पॉक्स के लक्षण
अलास्का पॉक्स के अधिकतर लक्षण स्किन यानी त्वचा पर दिखते हैं. शरीर में दर्द होने के बाद स्किन पर लाल चकत्ते और दाने पड़ जाते हैं. ये दाने घाव का रूप लेते हैं. त्वचा पर जलन, खुलजी होने लगती है.त्वचा पर दानों के साथ साथ लिंफ नोड्स में सूजन इसका एक बड़ा लक्षण है. शरीर के जोड़ और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है.लिंफ नोड्स सूजने के चलते गर्दन के आस पास सूजन दिखने लगती है. व्यक्ति थकान का शिकार होने लगता है औऱ उसे बुखार भी हो जाता है. सिर में लगातार दर्द बना रहता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें