क्या है अस्थमा फ्लेयर-अप? क्या है इसके नुकसान और कंट्रोल करने का तरीका, यहां जानें सब कुछ
Asthma flare up : अस्थमा सांस से संबंधित बीमारी है, जिसमें व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है. कई बार ये स्थिति छाती में दर्द, सांस लेने में सीटी की आवाज और खांसी जैसी लक्षण दिखाई दे, तो इसे अस्थमा फ्लेयर अप कहते हैं.
What is Asthma flare up: अस्थमा एक ऐसी समस्या होती है, जिसमें व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है. दरअसल, अस्थमा की समस्या में फेफड़ों में जाने वाले वायुमार्ग में सूजन आ जाती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है. ऐसे में यदि अस्थमा के मरीज को जरा सी भी धूल-मिट्टी लग जाए, तो उसे सांस लेने में बहुत परेशानी हो सकती है. कई बार तो दमा का अटैक तक आ जाता है. यह एक गंभीर बीमारी है. इसलिए इसके लक्षण समझना जरूरी होता है. अस्थमा में एक टर्म अस्थमा फ्लेयर अप भी होता है. दरअसल, ये एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपको सांस लेने में कठिनाई, छाती में तेज दर्द, सांस लेते समय सीटी जैसी आवाज आना और खांसी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. तो चलिए जानते हैं अस्थमा फ्लेयर-अप के कारण और निवारण के उपाय-
अस्थमा फ्लेयर-अप का कारण
जब सांस लेने के मार्ग में सूजन आ जाती है, तो फ्लेयरअप हो जाता है. इसमें हवा का प्रवाह सही से नहीं हो पाता, जिससे सांस अटकने लगती हैं. कई बार गले में बलगम बनने से भी सांस लेने में दिक्कत होती है. इसके साथ ही इस स्थिति में वायुमार्ग के आसपास की मांसपेशियां कसने से हवा के जाने वाला मार्ग संकीर्ण हो जाता है.
फ्लेयर-अप को रोकने के तरीके
फ्लेयर अप को रोकने के लिए आपको कुछ दवाइयों और डॉक्टर्स द्वारा दी गई दवाइयों को लेना होगा. इसके लिए आप हमेशा अपने पास इनहेलर और स्पेशर रखें. इसके साथ ही धुएं, धूल-मिट्टी, पालतू जानवर से दूर रहें, क्योंकि इनसे अस्थमा ट्रिगर होता है.
अस्थमा फ्लेयर-अप होने पर क्या करें
यदि आपको ऐसा महसूस हो कि आपको अस्थमा फ्लेयर-अप होने वाला है, तो इसके लिए आप इनहेलर का इस्तेमाल करें और डॉक्टर्स की दी गई गवाइयों को लें. इसके साथ ही जितना हो सके, खुद को तनाव की स्थिति से दूर रखें. इसके साथ ही अगर आपको जरूरी लगे, तो अपने आस-पास के लोगों की मदद लें.
यह भी पढ़ें:
डिप्रेशन की तरफ बढ़ रहा है आपका लाडला? ऐसे पहचानें...ये हैं बच्चों में अवसाद के लक्षण
सैकड़ों मर्ज की एक दवा है विटामिन-ई कैप्सूल, जानें कब और कैसे उपयोग करना चाहिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )