(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या होता है बॉडी मास इंडेक्स, जानें इससे जुड़े खतरे और बचाव के उपाय
बॉडी मास इंडेक्स से आप पता लगा सकते हैं कि आप ओवर वेट हैं या अंडर वेट. कई बार बीएमआई अधिक फायदेमंद नहीं होता है क्योंकि ऐसा हो कि आपकी बीएमआई नॉर्मल परंतु आप पर फैट जमा हो, तो आइए आज हम आपको बॉडी मास इंडेक्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
क्या आप बॉडी मास इंडेक्स यानी कि बीएमआई के बारे में जानते हैं. दरअसल इसके अनुसार आप पता लगा सकते हैं कि आप ओवर वेट हैं या अंडर वेट. बॉडी मास इंडेक्स आपकी बॉडी के लिए बहुत अहम होता है. मुख्य रूप से बॉडी मास इंडेक्स की 4 कैटेगरी पाई जाती हैं: 18.5 से कम वाले अंडर वेट के स्थान पर आते हैं. इसके अलावा 18.5 से 24.9 वाले नॉर्मल की श्रेणी में आते हैं और 24.9 से 29.9 वाले ओवर वेट वाले स्थान पर आते हैं.
अगर आपका वजन इससे ज्यादा होता है तो यह मोटापा कहलाता है. कई बार ऐसा होता है कि आपकी बीएमआई नॉर्मल हो पर आप में बहुत सारा फैट जमा हो और आप की मसल्स भी बहुत कमजोर हों, जोकि आपके लिए लाभदायक नहीं होता है, तो आइए आज हम आपको बॉडी मास इंडेक्स और इससे जुडे खतरे और मोटापे से बचाव के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपकी सेहत के लिए हानिकारक है हाई बीएमआई? आपको यहां यह जानना बेहद आवश्यक है कि आप बीएमआई की किस श्रेणी में आते हैं. अगर आप ओवर वेट वाली श्रेणी में आते हैं तो आपको हार्ट रोग और टाइप 2 डायबिटीज जैसी कई गंभीर और खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. हाल ही के एक शोध के अनुसार ओवर वेट लोगों को कैंसर का भी खतरा हो सकता है. इसलिए आपको यह भी जान लेना आवश्यक है कि क्या आपके शरीर के फैट से आपके दिमाग को भी कोई खतरा है या नहीं.
एक अध्ययन के अनुसार जो लोग ओवर वेट की श्रेणी में आते हैं उनके दिमाग की वॉल्यूम अन्य लोगो से बहुत कम होती है. उनका दिमाग थोड़ा सिकुड़ने लगता है. इसलिए आपको अपने वजन को कंट्रोल में रखना जरूरी होता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )