एक्सप्लोरर
क्या होता है कोजी कार्डियो, सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा ये फिटनेस ट्रेंड, इस तरह आप भी करें ट्राई
फिटनेस को लेकर कई सारे ट्रेंड वायरल होते हैं, उन्हीं में से एक है कोजी कार्डियो जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ. आइए हम आपको बताते हैं आप इसे कैसे कर सकते हैं.
![क्या होता है कोजी कार्डियो, सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा ये फिटनेस ट्रेंड, इस तरह आप भी करें ट्राई What is cozy cardio fitness trend going viral on social media know how you can try it क्या होता है कोजी कार्डियो, सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा ये फिटनेस ट्रेंड, इस तरह आप भी करें ट्राई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/2bf3dcb25d5d05aad24539d71c4179ce1694229513668506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोजी कार्डियो क्या है
Source : Freepik
Cozy Cardio:
क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो वजन कम तो करना चाहते हैं लेकिन हार्डकोर वर्कआउट का नाम सुनते से ही पसीने आ जाते हैं? तो आज हम आपको बताते हैं ऐसे फिटनेस ट्रेंड के बारे में जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे करके आप आसानी से अपना वेट और फैट लॉस कर सकते हैं. इसके लिए आपको हार्डकोर वर्कआउट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका नाम ही आरामदायक कार्डियो यानी कि कोजी कार्डियो है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कोजी कार्डियो के बारे में.
क्या होता है कोजी कार्डियो
कोजी कार्डियो एक फिटनेस रूटीन है, जिसमें बहुत ज्यादा कूदने और हाई इंटेंसिटी वाले वर्कआउट शामिल नहीं होते है. कोजी का मतलब ही होता है आरामदायक यानी कि ऐसी कार्डियो एक्टिविटी जो हम आराम से कर सके और इसे करने से किसी भी प्रकार का कोई तनाव या स्ट्रेस बॉडी पर ना पड़े. इन दिनों सोशल मीडिया पर कोजी कार्डियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे करके लोग आसानी से अपना वेट और फैट लॉस कर सकते हैं.
कोजी कार्डियो करने के फायदे
इन दिनों हम देखते आ रहे हैं कि कई सारे लोगों को जिम में ही वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक आ गया है. ऐसे में कोजी कार्डियो को WHO भी कारगर मान रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि नियमित रूप से कोजी कार्डियो एक्टिविटी करने से हार्ट हेल्थ, स्ट्रोक, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों को रोकने में भी मदद मिल सकती है और इससे आपकी लाइफस्टाइल में भी सुधार होता है. यह एक्सरसाइज 16 से 64 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग भी कर सकते हैं.
कैसे करें कोजी कार्डियो एक्सरसाइज
आपको बता दें कि आप अपनी बॉडी रिक्वायरमेंट के अनुसार कोजी कार्डियो एक्सरसाइज का चार्ट प्रिपेयर कर सकते हैं, जिसमें आप योग, लो इंटेंसिटी वर्कआउट, डांस, पिलेट्स आदि चीजों को शामिल कर सकते हैं. कम शब्दों में कोजी कार्डियो को एक्सप्लेन किया जाए तो ऐसी एक्सरसाइज जिसे करने में आपको आनंद आता है और आप आरामदायक महसूस करते हैं.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)