DInga Dinga Mysterious Disease : देश दुनिया में अजीबोगरीब बीमारियां और वायरस फैल रहे हैं, खासकर कोरोना महामारी (Covid-19) के साथ ही कुछ ऐसे वायरस सामने आए हैं जिसने लोगों को हिला कर रख दिया. कुछ इसी तरह से अफ्रीका के युगांडा में ऐसी बीमारी सामने आई है, जिसमें लोग नाचना और हिलना शुरू कर देते हैं.
दरअसल, यह बीमारी (dinga dinga) मुख्य रूप से युगांडा (Uganda) के बुंदीबुग्यो जिलों की महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित कर रही है, जिससे उनके शरीर में कंपन होती है, उन्हें चलने में कठिनाई होती है और शरीर जोर-जोर से हिलने लगता है, ये ऐसा लगता है जैसे यह महिलाएं डांस कर रही हैं.
क्या है डिंगा डिंगा बीमारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में पहली बार डिंगा डिंगा बीमारी सामने आई. इस बीमारी से परेशान लोगों में विचित्र लक्षण नजर आ रहे हैं. लोग डांस करने जैसी हरकतें कर रहे हैं और शरीर को बहुत ज्यादा हिला रहे हैं. साथ ही पीड़ितों को तेज बुखार, कमजोरी और कुछ गंभीर केसेस में लकवा तक पड़ रहा है. इस बीमारी से प्रभावित लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है, शरीर में कंपन के साथ ऐसा महसूस होता है कि शरीर नियंत्रण में ही नहीं है. फिलहाल अफ्रीका में डिंगा-डिंगा बीमारी के फैलने का कारण नहीं पता चल पाया है, जिन इलाकों में यह बीमारी फैली है वहां के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह जरूर दी गई है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
क्या है डिंगा डिंगा का इलाज
डिंगा डिंगा बीमारी के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि इसका कोई सटीक इलाज नहीं है, फिलहाल इसके लक्षणों पर नजर रखकर मरीज को दवा दी जा रही है. जिसमें एंटीबायोटिक दवा की मदद ली जा रही है, इन लक्षणों के साथ ही कमजोरी और पैरालिसिस की समस्या भी हो रही है.
खासकर यह बीमारी युगांडा की महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित कर रही हैं. बताया जा रहा है कि बुंदीबुग्यो में इस बीमारी के 300 से ज्यादा मामले सामने आए है. हालांकि, किसी की मृत्यु नहीं हुई है, पहली बार 2023 में इस बीमारी के बारे में पता चला था. इस पर डॉक्टर भी एनालिसिस के लिए सैंपल लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भेज रहे हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें