क्या है Highway Hypnosis? इससे पीड़ित लोगों को हाइवे पर होता है कुछ ऐसा... हो सकता है एक्सीडेंट
आज बात करेंगे हाईवे हिप्नोसिस के बारे में. जिसमें आप जब भी हाइवे पर गाड़ी चलाते हैं तो आपके दिमाग और आंख में एक अजीब का खेल शुरू होता है.
आज हम एक ऐसी बीमारी के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में कई लोग को पता भी नहीं है कि वह बीमारी है. दरअसल, आज बात करेंगे हाईवे हिप्नोसिस के बारे में. जिसमें आप जब भी हाइवे पर गाड़ी चलाते हैं तो आपके दिमाग और आंख में एक अजीब का खेल शुरू होता है. दरअसल, हाईवे के सड़को देखकर व्यक्ति खोने लगता है और उसे पता भी नहीं चलता है कि उसके साथ क्या हो रहा है. इस स्थिति में कई बार व्यक्ति एक्सीडेंट का शिकार भी हो सकता है. तो आइए जानें क्या है यह बीमारी, इससे कैसे बच सकते हैं?
हाईवे हिप्नोसिस क्या है?
हाईवे हिप्नोसिस या ड्राइविंग हिप्नोसिस तब होता है जब ड्राइवर ड्राइव करते वक्त भूल जाए कि वह क्या कर रहे हैं. इस बीमारी में अक्सर यह होता है कि व्यक्ति ड्राइव करके के कुछ किलोमीटर चल जाता है और उसे कुछ याद ही नहीं रहता है. दरअसल, इस बीमारी में यह होता है कि ड्राइवर गाड़ी चला रहा है, स्टीयरिंग पर उसका कंट्रोल भी है लेकिन आसपास होने वाली चीजों पर उसका एकदम ध्यान नहीं जाता है.
क्यों खतरनाक हो सकता है हाईवे हिप्नोसिस
हाईवे हिप्नोसिस इसलिए भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इस दौरान आप दूसरे का एक्सीडेंट कर सकते हैं या आप खुद एक्सीडेंट का शिकार हो सकते हैं. इन सब के अलावा आप दूसरे रास्ते पर भी जा सकते हैं.
हाईवे हिप्नोसिस का कारण
लगातार ड्राइव करना
नींद पूरी न होना
ऐसी सड़के जिसमें गाड़ा चलाने से थकान पैदा होती है. ऐसे में दिमाग ऑटोपायलट मोड पर चला जाता है. हाईवे हिप्नोसिस हो जाता है.
हाईवे हिप्नोसिस से बचने के लिए करें ये काम
अगर आपको कार से कहीं ट्रेवल करना है तो आप सबसे पहले अपनी नींद पूरी करें.
गाड़ी चलाने से बचें. एक- दो घंटे के बीच में ब्रेक लेते रहें.
खुद को हाइड्रेटेड रखें. इसलिए बीच-बीच में पानी या जूस पीते रहें.
रास्ते में नींद न आए इसलिए चाय या कॉफी का इस्तेमाल करते रहें.
रियरव्यू मिरर पर नज़र रखें।
लाउड म्यूजिक सुने. शांत और स्लो गाना न सुनें इससे आपको नींद आ सकती है.
अल्कोहल का इस्तेमाल न करें
ट्रेवल के दौरान ज्यादा न खाएं इससे आपको खतरनाक नींद आ सकती है.
अगर आपको इस तरह की बीमारी है तो कोशिश करें कि रात में नहीं बल्कि दिन में आप दूरी तय करें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )