Hydra Facial: अक्सर आपने देखा होगा कि 40 की उम्र पार वाली अभिनेत्रियां भी काफी जवान और ग्लोइंग नजर आती हैं. जिन्हें देखकर अक्सर मन में सवाल उठता है कि आखिर इतनी उम्र में भी एक्ट्रेसेस इतनी ग्लोइंग और यंग कैसे दिखती हैं. आज हम आपको इनका ब्यूटी सीक्रेट बता रहे हैं. दरअसल खूबसूरत दिखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक खास तरह के फेशियल का सहारा लेती हैं. इसका नाम है हाइड्रा फेशियल.आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ.


क्या होता है हाइड्रा फेशियल ?


हाइड्रा फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. स्किन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है. इससे स्किन यंग दिखती है. यही वजह है कि इन दिनों यह फेशियल काफी ज्यादा ट्रेंड में है. इससे चेहरे की गंदगी आसानी से साफ हो जाती है. इस फेशियल  को ब्यूटी डिवाइस की मदद से चेहरे के डेड सेल्स को निकाला जाता है. स्किन के अंदर एंटीऑक्सीडेंट सिरम डाला जाता है,जिससे चेहरे को नमी मिलती है. ये स्किन को अंदर तक साफ करता है और नमी पहुंचाता है. हाइड्रा फेशियल से मुहांसे, एजिंग साइंस और दाग धब्बे की समस्या दूर होती है. इस फेशियल को करने में 30 मिनट का समय लगता है.वैसे तो यह फेशियल ट्रीटमेंट किसी भी उम्र में में कराया जा सकता है. लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि इसे 25 की उम्र के बाद ही कराना चाहिए.


किस तरह से किया जाता है फेशियल



  • इस फेशियल का पहला स्टेप है चेहरे की सफाई करना. चेहरे को साफ करके धूल, प्रदूषण, क्रीम पाउडर को आसानी से हटाया जाता है.

  • चेहरे को साफ करने के बाद इस पर पील लगाया जाता है. जिससे चेहरा डीप क्लीन होता है. बता दें कि ग्लाइकोलिक और सैलिसिलिक एसिड पील को फेस पर लगाया जाता है, जिससे मुंहासे और निशान चले जाते हैं.

  • तीसरे स्टेप में मशीन की मदद से वेक्यूम एक्सट्रैक्शन के जरिए चेहरे को साफ करके फेशियल किया जाता है.

  • आखरी स्टेप में सिरम के रूप में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य एसिड्स को त्वचा के अंदर पहुंचाया जाता है ताकि इससे त्वचा मॉइश्चराइज हो जाए. इससे स्किन में लचीलापन और नमी आ जाती है.


हाइड्रा फेशियल के फायदे



  • हाइड्रा फेशियल से आपको इंस्टेंट ग्लो मिल सकता है. आप ट्रीटमेंट के बाद कॉस्मेटिक भी अप्लाई कर सकते हैं.

  • हाइड्रा फेशियल से त्वचा को अंदर तक नमी पहुंचती है और स्किन पर चमक नजर आती है.

  • त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाती हैं और एक्ने की समस्या भी नहीं होती

  • इससे एजिंग के साइंस को भी कम करने में मदद मिलती है

  • इसे कराने से स्किन का कॉलेज इन प्रोडक्शन बढ़ता है.

  • नए स्किन सेल्स का उत्पादन होता है.

  • यह फेशियल आपकी स्किन टेक्सचर में सुधार करता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: हद से ज्यादा ब्लैक या लेमन टी पीते हैं... तो हो जाएं सावधान, किडनी में हो सकती है कई पथरी