क्या है लिगामेंट इंजरी जिससे स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत जूझ रहे हैं...जानिए इसके बारे में सबकुछ
क्या है लिगामेंट इंजरी जिससे स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत जूझ रहे हैं, और अब उनकी सर्जरी की जाएगी..जानिए इस बारे में
Ligament Injury: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत बीते शुक्रवार को सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए, उन्हें जबरदस्त चोट आई है इलाज के लिए उन्हें मुंबई लाया गया है. उनके घुटने और टखने में चोट आई है उनका लिगामेंट टूट गया है. यहां उनके घुटने और टखने की लिगामेंट टियर का इलाज किया जाएगा. क्रिकेटर की इलाज की बात जैसे ही फैली लोगों में जिज्ञासा शुरू हो गई कि आखिर लिगामेंट टियर होता क्या है तो आज हम आपको इस बारे में बताएंगे
लिगामेंट टियर क्या होता है?
बता दें कि लिगामेंट टियर एक तरह का लिगामेंट इंजरी यानी चोट है. लिगामेंट फाइबर्स टिशु का एक कठोर बैंड होता है जो दो हड्डियों को जोड़ता है यह हड्डियों को कार्टिलेज से भी जोड़ता है वैसे तो लिगामेंट काफी स्ट्रांग होते हैं लेकिन अगर तेज झटके याद दबाव पड़े तो इनमें चोट आ सकती है जिसे डियर भी कहा जाता है अक्सर खिलाड़ियों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है आमतौर पर लिगामेंट इंजरी टकने घुटने गर्दन अंगूठे या फिर पीठ पर होते हैं आइए जानते हैं क्या है और इसका इलाज कैसे किया जाता है.
लिगामेंट इंजरी के लक्षण क्या हैं
लिगामेंट टियर के बाद सबसे पहले तेज खिंचाव वाला दर्द महसूस होता है. इस में अकड़न और हड्डी के टूटने के जैसा दर्द महसूस होता है लंबे समय तक इस में सूजन भी रहती है जिससे चलना फिरना मुश्किल हो जाता है. दर्द इतना होता है कि हिलना भी मुश्किल होता है. लिगामेंट जोड़ों को सपोर्ट करने के साथ होने मजबूती देने का काम करता है इसलिए इस में चोट लगने से जॉइंट को मोड़ने पर काफी दर्द होता है.
लिगामेंट इंजरी कितने तरह की होती है
पहल ग्रेड: इसमें मोच हल्की होती है और लिगामेंट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है
दूसरा ग्रेड: इस तरह की चोट में लिगामेंट टियर पार्सियल होता है.
तीसरा ग्रेड: यह एक गंभीर तरह की छूट होती है जिसमें लिगामेंट पूरी तरह से टूट जाता है और काफी दर्द होता है.
लिगामेंट इंजरी का इलाज क्या है?
लिगामेंट टियर का इलाज चोट पर निर्भर करता है.अगर चोट गंभीर नहीं है तो व्यक्ति को आराम, कोल्ड कंप्रेशन और पैर को एलिवेशन पर रखने की सलाह दी जाती है. अगर इंजरी घुटने पर है तो ब्रेस पहनने की सलाह मिल सकती है, सूजन को कम करने के लिए बर्फ से सिकाई फायदेमंद होती है. दर्द के लिए डॉक्टर पेन किलर भी दे सकते हैं.लेकिन मामला अगर ऋषभ पंत जैसा गंभीर हो जाए तो सर्जरी भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Kala Azar: भारत से 'कालाजार रोग' का खात्मा! 2007 से मामलों में आई 98.7 प्रतिशत की कमी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )