एक्सप्लोरर
Advertisement
क्या है वो बीमारी जिसके चलते कब्र में भी महफूज नहीं होती लड़कियां, उनके साथ की जाती है घिनौनी हरकत
इन दिनों तेजी से एक बीमारी का खौफ बढ़ गया है और इस बीमारी में लोग मर चुके लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. इस बीमारी से ग्रसित लोग लड़कियों के दफनाए गए शवों के साथ यौन संबंध बनाते हैं.
Cases Of Necrophilia: हाल ही में एक चौंका देने वाली बीमारी सामने आई है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसके मानसिक विकार के बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस बीमारी में मरने के बाद भी लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं. बेटियों के मृत शरीर को सुरक्षित रखने के लिए कई बार तो उनकी कब्र पर ताले भी लगाने पड़ते हैं.दरअसल इस बीमारी में लोग मर चुके लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. ये एक मेंटल डिसऑर्डर है जिसमें लड़कियों के दफनाए गए शवों से यौन संबंध बनाया जाता है. चलिए जानते हैं कि आखिर ये अजीबोगरीब लेकिन खौफनाक बीमारी जिसे नेक्रोफीलिया नाम दिया गया गया है, आखिर है क्या.
क्या है नेक्रोफीलिया बीमारी
नेक्रोफीलिया दरअसल एक घिनौना मनोविकार यानी मेंटल डिसऑर्डर कहा गया है. इस विकार से ग्रस्त व्यक्ति मृत लोगों के शवों के साथ यौन संबंध बनाकर सुख प्राप्त करता है. नेक्रोफीलिया शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसमें नेक्रो का मतलब है शव और फीलिया यानी प्यार. इस प्रकार ग्रीक भाषा में नेक्रोफीलिया का अर्थ होता है मृत लोगों के साथ यौन संबंध बनाकर सुख लेना. पिछले कुछ दिनों में इसके कई मामले सामने आए हैं जिसमें नेक्रोफीलिया से पीड़ित लोगों ने मृत युवतियों के शव को कब्र से निकाल कर उनके साथ यौन संबंध स्थापित किया है. इसी डर से लोग अपनी मृत बेटियों की कब्र पर ताले लगा रहे हैं ताकि मरने के बाद उनकी बेटी के शरीर की दुर्गति ना हो सके.
नेक्रोफीलिया मरीज हत्या से भी गुरेज नहीं करते
नेक्रोफिलिया को अन्य भी कई नामों से पुकारा जाता है. इसे नेक्रोफिलिज्म, नेक्रोलाग्निया, नेक्रोकाइटस, नेक्रोक्लेसिस और थानाटोफिलिया भी कहा गया है.
मनोचिकित्सक कहते हैं कि नेक्रोफीलिया एक बेहद गंभीर किस्म ममानसिक बीमारी कही जा सकती है क्योंकि इसमें शव के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा में मरीज किसी की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करता है. यानी अगर किसी मरीज की शव के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा हो रही है और उसे शव ना मिले तो वो किसी की हत्या करके उसके शव के साथ यौन संबंध बनाने का काम भी कर सकता है. आंकड़े देखने के बाद मनोचिकित्सकों का कहना है कि ये गंभीर बीमारी महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा देखी गई है.
पहला मामला
नेक्रोफीलिया बीमारी का पहला मामला 1948 में कैलिफोर्नियां में मिला था. इसका मरीज करीब 50 महिलाओं की हत्या करके उनके शव के साथ यौन संबंध बना चुका था.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा, राजनीतिक विश्लेषकराजनीतिक विश्लेषक
Opinion