इन दिनों ट्रेंड में है फोटो फेशियल...ट्राई करने से पहले जान लीजिए ये सुरक्षित है भी या नहीं
Photo Facial: फोटोफेशियल आपकी त्वचा की कई समस्याओं को एक साथ कम करने में मदद कर सकता है.लेकिन क्या ये स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.जानेंगे इस बारे में विस्तार से
Photo Facial: सुंदर दिखने की चाहत हर महिला को होती है. यही वजह है की महिलाएं कई तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. इसके अलावा चेहरे पर निखार पाने के लिए ब्लीच और फेशियल वगैरह भी करवाती है. आपने या आपके घर में कभी ना कभी किसी ना किसी ने तो फेशियल करवाया ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी फोटो फेशियल करवाया है या इसके बारे में जानते हैं ? दरअसल इन दिनों ये फोटो फेशियल काफी ट्रेंड में बना हुआ है. इसकी खास बात यह है कि इसे हाथों से नहीं बल्कि मशीन की मदद से किया जाता है.आइए जानते हैं क्या ये फोटो फेशियल करवाना सही है...
क्या होता है फोटो फेशियल?
फोटो फेशियल नॉर्मल फेशियल से बिल्कुल अलग है. ये एक तरह का स्किन केयर ट्रीटमेंट है जो पूरी तरह से non-surgical है. इसे आप किसी ब्यूटी पार्लर में नहीं बल्कि ब्यूटी क्लीनिक में एक्सपोर्ट से करा सकते हैं. इसमें आर्टिफिशियल लाइट के जरिए त्वचा के अंदरूनी कोशिकाओं का ट्रीटमेंट दिया जाता है. बता दें कि फोटो फेशियल के दौरान आधे घंटे तक त्वचा में लाइट की कुछ खास किरणों को पेनिट्रेट किया जाता है, यह किरणें त्वचा की गहराई में जाकर कोशिकाओं को हील करती हैं.
इनके प्रभाव से त्वचा की अंदरूनी कोशिकाओं में कॉलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है. यह उम्र का असर दिखाने वाली फाइल लाइन को भी कम करता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह 4 से 6 सप्ताह तक असरदार रहता है. पार्लर फेशियल के मुकाबले यह फोटो फेशियल स्किन पर जल्दी असर दिखाता है.फोटो फेशियल की कई सिटिंग होती है. आपको एक सिटिंग लेने के लिए ₹2000 से लेकर ₹5000 तक का खर्च आ सकता है.
क्या फोटो फेशियल से कोई नुकसान भी होता है ?
वैसे तो इससे तब तक कोई गंभीर नुकसान नहीं होता जबतक आप कुछ गैप पर इस ट्रीटमेंट को लेते हैं. लेकिन अगर आप बार-बार फोटो फेशियल करवाते हैं तो इससे वेसल टूट सकते हैं और कभी-कभी रोम छिद्र बड़े हो जाते हैं. यह रेडनेस का कारण बनता है. वहीं अगर इसमें क्वालिटी की चीजों का इस्तेमाल ना किया जाए तो इससे स्किन को प्रॉब्लम हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि डॉक्टर डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर अपनी स्किन टाइप को समझकर ही फोटो फेशियल करवाएं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )