Pregnancy Craving: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को तरह-तरह की डिशेज खाने का मन होता है. हमारे देश में तो महिलाओं की खाने की लालसा को लड़का या लड़की होने से जोड़ दिया जाता है. जैसे खट्टा खाने का मन हो तो लड़की होगी और मीठा खाने का मन हो तो लड़का होगा. लेकिन यह खाने की लालसा यानी कि क्रेविंग होती क्या है, आइए हम बताते हैं.
क्या होती है प्रेगनेंसी क्रेविंग
एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी समय खाने की लालसा हो सकती है. खासतौर पर ये प्रेगनेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर के अंत में शुरू होती है और सेकंड ट्राइमेस्टर तक बहुत ज्यादा बढ़ने लगती है. कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी के 5 हफ्ते से खाने की लालसा शुरू हो जाती है.
कितने समय तक रहती है प्रेगनेंसी क्रेविंग
प्रेगनेंसी क्रेविंग कब तक रहती है इसे लेकर कंफ्यूजन है, तो आपको बता दें कि थर्ड ट्राइमेस्टर यानी कि प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही के दौरान प्रेगनेंसी क्रेविंग थोड़ी कम हो जाती है और बच्चे को जन्म देने के बाद तो यह बिल्कुल ही खत्म हो जाती है.
50 से 90% महिलाओं को होती है प्रेगनेंसी क्रेविंग
जरूरी नहीं कि हर महिला को प्रेगनेंसी क्रेविंग हो, रिपोर्ट के अनुसार गर्भावस्था के दौरान खाने की लालसा बहुत आम है लेकिन यह केवल 50 से 90% महिलाओं में ही देखी जाती है.
इन चीजों की होती है सबसे ज्यादा क्रेविंग
प्रेगनेंसी के दौरान कुछ चीजें हैं जिनकी क्रेविंग सबसे ज्यादा होती है वह कुछ इस प्रकार है-
1. मीठा खाने की क्रेविंग
2. कार्बोहाइड्रेट खाने की क्रेविंग जैसे- चावल, पिज़्ज़ा, ब्रेड आदि
3. फल खाने की क्रेविंग- जिसमें सबसे ज्यादा खट्टे फल शामिल होते हैं.
4. फास्ट फूड खाने के क्रेविंग- यह क्रेविंग महिलाओं में सबसे ज्यादा प्रेगनेंसी के दौरान देखी जाती है.
5. डेयरी क्रेविंग- डेयरी प्रोडक्ट की क्रेविंग भी कई महिलाओं को देखी जाती है, जिसमें उन्हें डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, पनीर ,दही आदि चीजें खाने का मन करता है.
6. स्पाइसी खाने की क्रेविंग- कई महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान तीखा और मसालेदार खाना बहुत पसंद होता है.
7. खट्टा खाने की क्रेविंग- जिसमें सबसे ज्यादा अचार या पानीपुरी शामिल होती है.
8. आइसक्रीम खाने की क्रेविंग- प्रेगनेंसी के दौरान बॉडी में बहुत ज्यादा हीट पैदा होती है. ऐसे में कई महिलाओं को ठंडी आइसक्रीम या बर्फ का गोला खाने की क्रेविंग होती है.
यह भी पढ़ें