Prostate Cancer Treatment Cost : टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी के पिता प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं. उनके इलाज के लिए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फाइनेंशियल मदद मांगी है. उन्होंने बताया कि उनके पिता साल 2018 में ही इस खतरनाक बीमारी की चपेट में हैं. उनके फेफड़े साल 2006 से ही सिकुड़ने लगे थे. अब इलाज के लिए पैसे कम पड़ गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर प्रोटेस्ट कैंसर (Prostate Cancer) का इलाज कितना महंगा है, यह कितना खतरनाक होता है और इसके लक्षण क्या हैं. आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब...
प्रोटेस्ट कैंसर कितना खतरनाक
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, प्रोटेस्ट कैंसर, लंग्स और माउथ कैंसर के बाद पुरुषों के लिए सबसे घातक कैंसर है. 50 की उम्र के बाद इसका खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. हालांकि, आजकल युवा भी इसकी चपेट में आ रहा है.
कई बार लापरवाही की वजह से इसका पता देर से चल पाता है, जिसकी वजह से जोखिम बढ़ जाता है. मायो क्लिनिक के मुताबिक, प्रोटेस्ट कैंसर अंदर ही अंदर बढ़ता है और ब्लैडर, लिवर, फेफड़ों और पेट तक फैल जाता है. खून के साथ कैंसर कोशिकाएं हड्डियों तक पहुंचती हैं, जिससे हड्डियों में असहनीयद दर्द होने लगता है और वो टूटने लगती हैं.
यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज
प्रोटेस्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं
यूरिन करने में परेशानी
यूरिन के प्रेशर में कमी
बार-बार यूरिन आना
यूरिन में जलन और दर्द
सीमेन और यूरिन से ब्लड आना
इलेक्टाइल डिसफंक्शन
अचानक से वजन कम होना
हड्डियों में लगातार दर्द रहना
पैरों में सूजन या पानी जमा हो जाना
थकान और कमजोरी होना
इजैकुलेशन में दिक्कत आना
टेस्टिकल्स में दर्द होना
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
प्रोस्टेट कैंसर का इलाज कितना महंगा
प्रोस्टेट कैंसर के इलाज की खर्चा, शहर और हॉस्पिटल के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. अलग-अलग हॉस्पिटल्स के अनुसार, देश में प्रोस्टेट कैंसर के इलाज का खर्च आमतौर पर 3.74 लाख रुपए से लेकर 6.50 लाख तक आता है. हालांकि, इलाज का कॉस्ट कई फैक्टर्स पर डिपेंड करता है, जैसे- ऑन्कोलॉजिस्ट, मरीज की उम्र, बीमारी की गंभीरता या कैंसर का फेज. इसके अलावा इलाज कितना कठिन है, इस पर भी खर्च निर्भर करता है. इसकी ज्यादा जानकारी अस्पताल में जाकर लगा सकते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर का इलाज का अलग-अलग खर्च
सर्जरी- 2-5 लाख रुपए
रेडियोथेरेपी- 1-3 लाख रुपए
कीमोथेरेपी- 50 हजार से 2 लाख रुपए
हार्मोन थेरेपी- 10 हजार से 50 हजार रुपए तक
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..