Rainbow Baby: जब कई बार मिसकैरेज, स्टिलबर्थ और नवजात की मौत के बाद किसी हेल्‍दी बेबी (Healthy Baby) का जन्‍म होता है, उसे रेनबो बेबी (Rainbow Baby) कहते हैं. यह बारिश के बाद निकले रेनबो यानी इंद्रधनुष की तरह खूबसूरत पल होता है, इसलिए इसे रेनबो बेबी कहते हैं. खुशी और दुख दोनों पलों के एहसास का मिला-जुला होने के चलते रेनबो बेबी को पालना थोड़ा सा मुश्किल होता है. इस मिले-जुले एहसास से कई बार पोस्‍टमार्टम डिप्रेशन भी होने का खतरा रहता है. आइए जानते हैं रेनबो बेबी से जुड़ी हर एक बात..

 

खुशिया लेकर आते हैं रेनबो बेबी

वेरीवेल फेमिली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेनबो बेबी अपने पैरेंट्स और फैमिली के लिए बेहद खास होते हैं. ये फैमिली में खुशिया लेकर आते हैं. ऐसे बच्चे पैरेंट्स के लिए इमोशनल तौर पर पॉजिटिविटी लेकर आते हैं. इसका फायदा पैरेंट्स को मिलता है. इसी वजह से रेनबो बेबी पैरेंट्स के लिए कोहिनूर जैसा होता है.

 

इन बातों का पैरेंट्स रखें ध्यान

रेनबो बेबी के घर में आने से पहले तक माता-पिता समस्याओं से जूझ रहे होते हैं. अपने कई बच्चों को खोने के चलते वे एंग्‍जाइटी, पोस्‍टमार्टम डिप्रेशन जैसी कंडिशन में होते हैं. ऐसे में फि‍र से प्रेग्‍नेंसी को लेकर कई तरह का डर उनके मन में बैठा होता है. इसलिए जब तक मां की सेहत पूरी तरह ठीक न हो, उनकी मानसिक स्थिति मजबूत न हो, तब तक फैमिली आगे बढ़ाने के बारें में नहीं सोचना चाहिए. 

 

पोस्‍टमार्टम इमोशंस क्या होते हैं

जब रेनबो बेबी का जन्म होता है तो बच्चे के साथ पैरेंट्स के लिए कई तरह के मिक्‍स्‍ड इमोशंस भी आते हैं. एक रिसर्च बताता है कि करीब 20 प्रतिशत ऐसे पैरेंट्स हैं, जो अर्ली प्रेग्‍नेंसी लॉस से गुजरते हैं. ऐसे में वे डिप्रेशन या एंग्‍जाइटी की चपेट में आ जाते हैं. प्रेग्‍नेंसी लॉस से पोस्‍ट-ट्रॉमेटिक स्‍ट्रेस भी होता है. इसलिए यह आवश्यक होता है कि पैरेंट्स दुख से बाहर निकलने की कोशिश करें. क्योंकि नए बच्चे की चिंता में कई तरह की मानसिक समस्याएं हो सकती हैं. इससे डेली वर्क में भी परेशानी होती है. ऐसी सिचुएशन में मेंटल हेल्‍थ प्रोफेशनल की मदद काफी महत्वपूर्ण होती है.

 

सपोर्ट होना बेहद जरूरी

जब कोई भी पैरेंट्स इस तरह की कंडिशन से गुजर रहे हों, तब उन्हें ऐसे डॉक्‍टर या मिडवाइफ की मदद लेनी चाहिए, जो उनके बारें में जानते हैं. उनकी पूरी मेडिकल हिस्‍ट्री उन्हें पता हो. ताकि उनकी चिंताओं को अच्छी तरह से समझा जा सके. इसलिए पैरेंट्स के लिए रेनबो बेबी प्रेग्‍नेंसी के समय हमेशा उन लोगों के साथ रहना चाहिए, जो उन्हें सपोर्ट करते हैं.

 

ये भी पढ़ें