Red Aloe Vera: क्या आप जानते हैं लाल रंग का भी होता है एलोवेरा, ये होता है ज्यादा फायदेमंद
Red Aloe Vera Juice: ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं है कि एलोवेरा लाल रंग का भी होता है. ये हरे एलोवेरा से भी ज्यादा फायदेमंद होता है. आप इसे स्किन, बालों पर या पीने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
![Red Aloe Vera: क्या आप जानते हैं लाल रंग का भी होता है एलोवेरा, ये होता है ज्यादा फायदेमंद What Is Red Aloe Vera Red Aloe Vera Benefits For Skin Red Aloe Vera Juice Red Aloe Vera: क्या आप जानते हैं लाल रंग का भी होता है एलोवेरा, ये होता है ज्यादा फायदेमंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/0732b5ca408da1346110f046b629f2d81663681017598141_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Red Aloe Vera Benefits in Hindi: एलोवेरा आपको ज्यादातर सभी के घरों में आसानी से मिल जाएगा. आपने हरे रंग का एलोवेरा तो देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं लाल रंग का भी एलोवेरा होता है. जी हां, लाल रंग का एलोवेरा का पौधा स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है. कुछ मामलों में ये हरे एलोवेरा के मुकाबले ज्यादा लाभदायक साबित होता है. जानते हैं लाल एलोवेरा के फायदे क्या हैं.
लाल एलोवेरा में पोषक तत्व
लाल एलोवेरा (Red Aloe Vera ke Fayde) में काफी मात्रा में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. ये हरे एलोवेरा से ज्यादा पावरफुल होता है. इसमें काफी मात्रा में अमीनो एसिड और पॉलीसेकेराइड होता है. ये बाल, त्वचा और आंखों के लिए वरदान से कम नहीं है.
लाल एलोवेरा जूस के फायदे
1- इम्यूनिटी बूस्ट करे- लाल एलोवेरा का जूस पीने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनती है. इससे शरीर बैक्टीरिया और इंफेक्शन से बचता है. सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्या भी दूर होती है. इस जूस को पीने से श्वसन प्रणाली से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है.
2- चेहरे के दाग-धब्बे दूर करे- रेड एलोवेरा स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. वहीं जूस को पीने से बॉडी से सारे टॉक्सिंस आसानी से बाहर निकल जाते हैं. ब्लड को प्योर करने और त्वचा में निखार लाने में मदद करता है. लाल एलोवेरा से स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है.
3- ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करे- जो लोग लाल एलोवेरा का जूस पीते हैं उन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत मिलती है. इससे हार्ट हेल्दी रहता है. रोजाना लाल एलोवेरा का जूस पीने से बीपी कंट्रोल रहता है. इससे हार्ट हेल्थ भी बेहतर होती है.
4- पीरियड्स रेगुलर होते हैं- जो महिलाएं अनियमित पीरियड्स से परेशान रहती हैं वो लाल एलोवेरा का जूप पिएं. इससे उन्हें फायदा मिलेगा. इस जूस को पीने से पीरियड्स रेगुलर होते हैं और दर्द भी कम होता है.
5- बालों को बनाए चमकदार- लाल एलोवेरा को बालों पर लगना से बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं. इससे हेयर फॉल की समस्या कम होती है. जिन लोगों को बाल बहुत रूखे होते हैं उन्हें लाल एलोवेरा का जेल अपने बालों पर जरूर लगाना चाहिए. इससे बाल एकदम शाइनी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: आपने सिर्फ स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी सुना होगा, इन तस्वीरों में देखें कितनी तरह की बेरी होती हैं
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली ये 5 चीजें, आपको बनाती हैं सेहतमंद
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)