Seizures Disorder Causes Symptoms: सीजर्स जिसे दिमागी दौरा या फिट्स भी कहते हैं. ये बीमारी किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को हो सकती है. जब दिमाग में किसी तरह का इलेक्ट्रिकल डिस्टर्बेंस पैदा होने लगता है तो ये दौरे पड़ते हैं. फिट्स या सीजर्स के दौरान व्यक्ति का व्यवहार, सोचने और समझने की क्षमता प्रभावित होती है. अगर आपको 2 बार से अधिक सीजर्स या दौरे आ चुके हैं तो उसे एपिलेप्सी यानि मिर्गी भी कह सकते हैं. ये दौरे अलग-अलग तरह के और अलग-अलग वजहों से होते हैं. दौरे का समय 30 सेकंड से 2 मिनट तक का हो सकता है. कई बार ये 5 मिनट तक का भी हो सकता है, जिसे खतरनाक माना जाता है. 


सीजर्स या फिट्स के क्या हैं लक्षण



  • अचानक डर लगना 

  • बीमार महसूस करना

  • चक्कर आना

  • देखने की क्षमता पर असर पड़ना

  • हाथ और पैर का बैलेंस ठीक नहीं होना

  • शरीर में अकड़न पैदा होना

  • मुंह से झाग जैसे निकलना

  • अचानक से गिर जाना

  • दांत पीसना

  • जीभ काट लेना

  • अचानक तेजी से आंखों का घूमना

  • आवाज में बदलाव आना

  • मूड में अचानक बदलाव होना


दौरे, फिट्स या सीजर्स के कारण क्या है?



  • दिमाग में चोट के कारण ब्रेन में ब्लीडिंग होना

  • मेनिंजाइटिस बुखार आना

  • नींद कम आना

  • बॉडी में सोडियम की मात्रा कम होना

  • पेन किलर्स ज्यादा खाना

  • स्ट्रोक आना

  • ब्रेन ट्यूमर होना

  • ड्रग्स का सेवन करना 

  • ज्यादा शराब पीना

  • सीजर्स स्ट्रोक

  • सिर में कोई गंभीर चोट लगना

  • किसी तरह का इंफेक्शन 


डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?
अगर आपको सीजर्स यानि दौरे पड़ते हैं तो डॉक्टर से तुरंत मिलना चाहिए. अगर दौरे का समय 5 मिनट से ज्यादा है तो डॉक्टर को दिखाएं. अगर सीजर्स के बाद सोचने समझने में परेशानी, सांस लेने में तकलीफ है तो डॉक्टर के पास जाएं. अगर एक बाद तुंरत दूसरा दौरा आए, तेज बुखार हो या आप प्रेगनेंट हैं तो डॉक्टर के पास जाना जरूरी है. डायबिटीज के मरीज को ये समस्या है तो जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Urine Problem: बार- बार आ रहा यूरिन, कहीं इन बीमारियों का इंडिकेशन तो नहीं


यह भी पढ़ें: Covid Affected Children: लाडले को बार-बार खांसी हो रही है, वायरस ने कहीं फेफड़ें तो कमजोर नहीं कर दिए? पढ़ें ये रिपोर्ट