पनीर और छेना एक ही नहीं होता... यह है बड़ा अंतर जो नहीं जानते हैं आप! ये भी जानें सेहत के लिए क्या है बेहतर
छेना और पनीर में होता है ये बड़ा फर्क, जानिए सेहत के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद.
पनीर औऱ छेना दोनों ही प्रोटीन से भरपूर फूड है. बीमार हो या किसी भी तरह की कमजोरी है तो डॉक्टर सबसे पहले कहते हैं आप रोजाना खाली पेट छेना खाइए. वेजिटेरियन वालों के लिए छेना या पनीर उनकी जान हैं. पनीर की सब्जी, सैंडविच और भुर्जी पहली पसंद होती है. अब सवाल यह उठता है कि दोनों चीजों में से सेहत पर सबसे ज्यादा फायदा कौन करता है? कई बार लोग पनीर और छेना को एक ही समझते हैं क्योंकि दोनों दूध से बनता है और दोनों के बनाने का प्रोसेस एक जैसा है तो शरीर को एक जैसा ही पोषण देता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों के बीच एक बड़ अंतर है. आइए जानते है क्या है?
पनीर और छेना में क्या अंतर है
पनीर और छेना दोनों को दूध से बनाया जाता है. दूध में नीबू और सिरका डालकर दोनों को बनाया जाता है. लेकिन दोनों में एक सबसे फर्क यह है कि दूध से पनीर निकालते वक्त, पनीर से पूरी तरह से पानी निकाल लिया जाता है. जिससे हाइ़्रेशन की कमी हो जाती है. छेना में पनीर से ज्यादा नमी होती है. क्योंकि उसमें काफी पानी भी होता है. वहीं पनीर एकदम ड्राई होता है.
छेना ताजा होता है
छेना तुरंत निकालकर खाया जाता है. और काफी ज्यादा फ्रेश होता है.
पनीर लंबे समय तक चलता है
छेना को आपको तुरंत खाना पड़ता है लेकिन पनीर लंबे समय तक चलता है. छेना को मुलायम और भुरभुरा होता है वहीं पनीर सख्त औऱ क्यूब्स के आकार का बना सकते हैं.
सेहत के लिए ज्यादा बेहतर है छेना
छेना, पनीर से बेहतर इसलिए होता है क्योंकि इसे कुछ घंटों के बीच आराम से खाया जा सकता है. छेना एकदम फ्रेश खाया जाता है वहीं पनीर का पता लगाना यह फ्रेश है या नहीं काफी मुश्किल है. छेना में प्रोटीन और कैल्शियम अधिक मात्रा में होती है. वहीं पनीर नहीं ज्यादा नहीं होता. दिल के मरीज, वेट लॉस और डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं.
विटामिन बी 1
विटामिन बी 1 नसों को सुरक्षित रखती है. इसमें कार्बोहाइड्रेट पाचन क्रिया अच्छा करता है. दिल की बीमारी से बचाता है. रेड ब्लड सेल्स को बेहतर करता है.
विटामिन सी
विटामिन सी खांसी और जुकाम से हमारी रक्षा करता है. साथ ही यह हमारी इम्यनिटी को मजबूत करता है.
प्रोटीन
छेना में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो हमारे शरीर को पोषण देता है.
फॉस्फोरस
फॉस्पोरस हड्डियों को मजबूत करने का काम करती है. साथ ही यह कैल्शियम के साथ मिलकर शरीर में अच्छे से काम करती है.
मैग्नीशियम
मैग्नीशियन दांत, हड्डी के बेहद जरूरी है. साथ ही पेट की पाचन क्रिया के लिए भी बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए दवाई की तरह काम करता है ये पर्पल कलर का फल, ऐसे मिलेगा फायदा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )