दांतों से दिख जाते हैं कई जानलेवा बीमारियों के शुरुआती लक्षण... ऐसे करें पहचान
Oral Health: दांत देखकर ये पता किया जा सकता है कि शरीर में शुगर और कैंसर जैसे जानलेवा रोग तो नहीं पनप रहे...ये बिल्कुल ऐसे है जैसे आयुर्वेदिक डॉक्टर नब्ज देखकर पूरे शरीर का हाल जान लेते हैं...
Tooth Pain: जब तक दांत में दर्द या कैविटी की समस्या ना हो तब तक दांतों की हेल्थ पर हममें से ज्यादातर लोग बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं! हालांकि ऐसा करके हम सभी सिर्फ अपनी डेंटल और ओरल हेल्थ से जुड़े रिस्क तो बढ़ा ही रहे होते हैं, साथ में कई जानलेवा बीमारियों के लक्षणों को भी अनदेखा कर रहे होते हैं. ये कौन-सी बीमारियां हैं और दांतों के जरिए इनके लक्षणों को कैसे पहचान सकते हैं, इस बारे में यहां जानें...
किन बीमारियों के बारे में बताते हैं दांत?
आपको जानकर हैरानी होगी कि दांतों से मिलने वाले संकेत सिर्फ खराब ओरल हेल्थ के बारे में ही नहीं बल्कि डायबिटीज, हार्ट डिजीज और कुछ खास तरह के कैंसर के बारे में भी जानकारी देते हैं. यही वजह है कि डेंटल हेल्थ को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी जाती है. क्योंकि एक अच्छा डेंटिस्ट आपके मुंह की जांच करके ही इन गंभीर बीमारियों के बारे में पता लगा सकता है.
दांतों से डायबिटीज का पता कैसे लगता है?
अगर आप टाइप-2 डायबिटीज की तरफ बढ़ रहे हैं तो आपके दांतों में पीरियडोंटाइटिस ( Periodontitis) इंफेक्शन दिखने लगेगा. ये शरीर में शुगर के बढ़ने का लक्षण होता है. पीरियडोंटाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मसूड़ों के सॉफ्ट टिश्यू खत्म हो जाते हैं. यदि इसका इलाज ना किया जाए तो दांतों को सपॉर्ट करने वाली हड्डियां भी संक्रमित हो जाती हैं और दांत कमजोर होकर गिर सकते हैं.
प्रेंग्नेंसी का भी पता चल जाता है
किसी महिला के दांतों के माध्यम से यह भी पता लगाया जा सकता है कि क्या वो प्रेग्नेंसी के शुरुआती स्टेज पर है...क्योंकि इस स्थिति में हेल्दी ओरल हेल्थ के साथ भी मसूड़ों से हल्की ब्लीडिंग हो सकती है. हालांकि ये जानकारी केवल एक अच्छा डेंटिस्ट ही दे सकता है.
विटामिन-बी की कमी
अगर आपके दांतों की ऊपरी परत जिसे एनामल (Enamel) कहा जाता है, वो बहुत पतली हो जाए या खत्म हो जाए तो दातों में सेंसेशन यानी सिहरन और दांत चीसना या ठंडा-गर्म लगने की समस्या शुरू हो जाती है. एनामल का पतला होना विटामिन-बी की कमी को दर्शाता है.
मेंटल डिजीज का खतरा
आपको जानकर हैरानी होगी कि जो लोग अपनी ओरल हेल्थ यानी मुंह की साफ-सफाई और स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखते हैं, ऐसे लोगों में बढ़ती उम्र के साथ अल्जाइमर और डिमेंशिया का खतरा बहुत अधिक होता है.
हार्ट डिजीज का संकेत
दांतों में बहुत अधिक प्लेग (Plague) का जमा होना इस बात का संकेत होता है कि आपकी कार्डियोवस्कुलर हेल्थ बहुत अच्छी नहीं है और आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है. डेंटल प्लेग बायोऑर्गेनिज़म की एक पट्टी (Film) होती है, जो मुंह में जम जाती है.
लंग कैंसर के खतरे का संकेत
जिन लोगों के मसूड़े बहुत अधिक खराब रहते हैं यानी इन्हें मसूड़ों से जुड़ा कोई ना कोई इंफेक्शन होता रहता है, ऐसे लोगों में लंग कैंसर होने का खतरा बहुत अधिक होता है. कई मामलों में लंग कैंसर डिवेलप होने के बाद भी मसूड़ों से जुड़ी इस तरह की समस्याएं बार-बार होने लगती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: लंबी जिंदगी जीना चाहते हैं वो भी हेल्दी तरीके से तो हर दिन करें मुफ्त का ये काम...शानदार रहेगा बुढ़ापा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )