उम्र बढ़ने का सच आखिर आ गया सामने, इस वजह से लोग जल्दी हो जाते हैं बूढ़े
मस्तिष्क उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में एक बड़ी भूमिका निभाता है. चूहों पर हुई एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि आखिर उम्र बढ़ने का प्रमुख कारण क्या होता है.
Aging Causes : उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रक्रिया है, जो जन्म के बाद से ही शुरू हो जाती है. उम्र बढ़ने का असर सबसे ज्यादा शरीर और मस्तिष्क पर पड़ता है. दोनों में बदलाव देखे जाते हैं.जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है शरीर कमजोर होने लगता है, कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं.
हडि्डयों में कमजोरी, टेस्टोस्टेरोन और मेटाबॉलिज्म की कमी होने लगती है, हार्ट भी कमजोर होने लगता है. बढ़ती उम्र का असर करीब-करीब सभी अंगों पर पड़ता है. 50-60 की उम्र आते-आते इसका असर साफ नजर आने लगता है. क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ऐसा क्यों होता है. आखिर हमारी उम्र क्यों बढ़ती है या कुछ लोग जल्दी बूढ़े क्यों हो जाते हैं. अगर नहीं तो आइए जानते हैं...
उम्र क्यों बढ़ती है
मस्तिष्क उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में एक बड़ी भूमिका निभाता है. वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने उन खास कोशिकाओं की पहचान कर ली है जो इसे कंट्रोल करती हैं. चूहों के एक अध्ययन में एलन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने कुछ कोशिकाओं की पहचान की, जिनमें उम्र के साथ बड़े बदलाव दिखे, खासकर एक खास हॉटस्पॉट में. चूंकि चूहों का दिमाग इंसान से काफी मिलता-जुलता है, इसलिए इन पर रिसर्चकी गई. सिएटल में एलन इंस्टीट्यूट फॉर ब्रेन साइंस के डायरेक्टर होंगकुई ज़ेंग ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया, 'हमारे मस्तिष्क में हजारों प्रकार की कोशिकाएं होती हैं, जो अलग-अलग काम करती हैं. हमारे अध्ययन से पता चलता है कि अलग-अलग कोशिकाएं ही उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती हैं.'
क्या है रिसर्च
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की मदद से हुई इस रिसर्च को नेचर मैग्जीन में पब्लिश किया गया.शोधकर्ताओं ने नए और पुराने उम्र वाले चूहों से 1.2 मिलियन से अधिक मस्तिष्क कोशिकाओं का विश्लेषण करने के लिए RNA इंडेक्सिंग और ब्रेन-मैपिंग टूल का इस्तेमाल किया. इनमें दो महीने वाले चूहे और 18 महीने से ज्यादा वाले चूहे शामिल थे. शोधकर्ताओं ने पाया कि 18 महीने के चूहे लगभग देर से मध्यम उम्र के इंसानों के बराबर हैं.
उम्र बढ़ने का प्रमुख कारण
ज़ेंग के अनुसार, शोधकर्ताओं ने कोशिकाओं को 847 अलग-अलग प्रकारों के ग्रुप में रखा और लगभग 2,500 जीनों की भी पहचान की जो उम्र बढ़ने के साथ बदलते थे. इस दौरान उम्र बढ़ने से जुड़ी कोशिकाओं में सूजन में बढ़ोतरी और न्यूरोनल फ़ंक्शन में कमी देखी गई. ज़ेंग ने बताया, 'इन जीनों में बदलाव कई न्यूरोनल और ग्लियाल सेल प्रकारों में खराब न्यूरोनल बनावट और काम करने के साथ-साथ मस्तिष्क की इम्यून और रक्त वाहिका सेल प्रकारों में बढ़ी हुई इम्यून रिस्पॉन्स और सूजन की ओर इशारा करते हैं.
शोधकर्ताओं ने कहा कि जिन कोशिकाओं में सबसे बड़े बदलाव हुए वे हाइपोथैलेमस में थे, मस्तिष्क का वह हिस्सा जो खाना खाने, एनर्जी बैलेंस और मेटाबॉलिज्म से जुड़ा होता है. इससे पता चलता है कि यह क्षेत्र उम्र बढ़ने के लिए हॉटस्पॉट है.' इसके अलावा हमारा खानपान, लाइफस्टाइल फैक्टर्स और मस्तिष्क की उम्र बढ़ने और उम्र से जुड़े सोचने-समझने की क्षमता वाले डिसऑर्डर में भी संबंध हो सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )