Air Purifying Plant: एयर प्यूरीफायर खरीदने की क्या जरूरत? इन 6 पौधों से प्राकृतिक रूप से हवा हो जाएगी शुद्ध
Air Purifying Plant: कई लोग अपने घर में हवा शुद्ध करने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं. लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैं जिनके इस्तेमाल से आप प्राकृतिक रूप हवा को शुद्ध कर सकते हैं.
Air Purifying Plant: वातावरण को सुधारने में पेड़ पौधों का ही तो हाथ है, आज हम स्वच्छ और साफ हवा ले पा रहे हैं तो वो सिर्फ और सिर्फ पौधे की वजह से, ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में लगाकर आप अपने घर की सुंदरता तो बढ़ा ही सकते हैं, साथ ही आपको इसके स्वास्थ्य से जुड़े भी लाभ मिलेंगे, ऐसे पांच पौधे जिसे अगर आप अपने घर में जगह देते हैं तो आप शुद्ध और ताजी हवा ले पाएंगे और प्रदूषण से भी दूर रहेंगे.
पीस लिली: पीस लिली ऐसा पौधा है जिस पर आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, इसे डायरेक्ट सनलाइट की भी जरूरत नहीं होती यह घर में फैली नमी को सोखता है. एक स्टडी के मुताबिक यह घर में नेचुरल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है. पौधा हवा में मौजूद जहरीले कार्बन मोनोऑक्साइड फॉर्मलडिहाइड और बेंजीन जैसे कंपाउंड को खत्म करता है.
जेड प्लांट: जेड प्लांट के कई औषधीय लाभ हैं. ये सजावट के साथ-साथ तनाव कम करने में मदद करता है. अच्छी नींद लेने में मदद करता है. ये इंडोर ह्यूमिडिटी को बढ़ाता है और धूल जैसे एलर्जी पैदा करने वाले कणों के मुकाबला कर के हमें उनसे बचाता है.
मनी प्लांट: मनी प्लांट को वैसे तो लोग धन और समृद्धि का प्रतीक मानकर घर में लगाते हैं लेकिन यह कई मायने में हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है.मनी प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक प्रदूषण को अब्सॉर्ब करके हवा को शुद्ध करता है.
स्नेक प्लांट :स्नेक प्लांट अपने आप में एक सेहत का पिटारा है यह घर हवा को शुद्ध करता है एलर्जी को रोकता है जॉइनिंग बेंजीन और फॉर्मलाडेहाइड जैसे कैंसर पैदा करने वाले एजेंटों को दूर रखने में मदद करता है.
एरिका पाम : एरिका पाम देखने में तो खूबसूरत लगता ही है, लेकिन इसके कई औषधीय फायदे हैं. यह आपके घर को शुद्ध करता है. हवा से हानिकारक कणों को अवशोषित कर के आप के घर को सांस लेने के लिए बेहतर जगह बनाता है.
एलोवेरा प्लांट: एलोवेरा का पौधा हानिकारक गैस को खत्म करके वातावरण को शुद्ध बनाता है, इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं पड़ती है, इसके साथ ही यह आपके कई त्वचा से संबंधित समस्या को भी दूर कर सकता है.
यह भी पढ़ें: खाने के टाइम मोबाइल देखकर खाना खाता है बच्चा, तो ऐसे छुड़ाएं ये खतरनाक आदत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )