'इसे गालों पर लगाने के लिए गट्स चाहिए' मक्खन जैसी स्मूद स्किन के लिए चेहरे पर ये लगाती हैं सारा अली खान
Sara Ali Khan Skin Care Secrets: खूबसूरती के लिए सारा अली खान मम्मी के दिए घरेलू ब्यूटी केयर टिप्स पर अधिक विश्वास करती हैं. यही वजह है कि ये खूबसूरती से जुड़े सवालों में DIY टिप्स बता देती हैं...
Onion For Skin: सारा अली खान बॉलिवुड इंडस्ट्री की यंग एक्ट्रेस हैं और लाखों युवाओं की चहेती भी हैं. सारा को सुंदरता जेनेटिकली मिली है. जाहिर है, ये अमृता सिंह की बेटी हैं, जिनके हुस्न का कभी पूरा देश दीवाना हुआ करता था. खूबसूरती अनुवांशिकता के साथ मिलना एक अलग बात है और इस हुस्न को हसीन बनाए रखना एकदम अलग बात. क्योंकि उस सुंदरता का कोई मोल नहीं, जिसे आप संवार ना सकें! सारा इस बात को बहुत अच्छी तरह समझती हैं.
इसलिए सारा मार्केट बेस्ड ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खों को अधिक वैल्यू करती हैं. ये अक्सर कहती भी हैं कि स्किन केयर, हेयर केयर, बॉडी केयर के घरेलू नुस्खे इन्हें इनकी मम्मी से सीखने को मिले हैं. सारा इन DIY टिप्स के महत्व को समझती हैं और मम्मी की बात मानते हुए इन्हें अपनाती भी हैं. आज हम आपको इस खूबसूरत अदाकारा का ऐसा स्किन केयर सीक्रेट बताने वाले हैं, जिसे जानकर पहली बार में आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा...
चेहरे पर क्या लगाती हैं सारा अली खान?
अपने घने बालों और खूबसूरत स्किन के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने कहा 'अनियन मेरा फेवरिट DIY सीक्रेट है, मैं इसे अपने बालों पर तो लगाती ही हूं लेकिन स्किन पर भी ऐसी चीजें नहीं लगाती, जो बहुत प्यारी खूशबू देती हों और इन्हें चेहरे पर लगाने के लिए बहुत गट्स चाहिए होते हैं.' वहीं एक अन्य इंटरव्यू में ब्यूटी केयर से संबंधित सवाल पर बात करते हुए सारा ने कहा 'सिर्फ बालों के लिए ही क्यों स्किन के लिए भी प्याज बहुत अच्छी चीज है.'
अब सारा ने सीधे तौर पर ये तो नहीं स्वीकारा कि ये चेहरे पर प्याज लगाती हैं लेकिन हां, इशारों में बहुत कुछ समझा दिया है. खैर, जब हमने सर्च किया कि क्या वाकई प्याज त्वचा पर लगाई जा सकती है तो चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आए. प्याज से बना फेस पैक चेहरे पर लगाना शुरू करेंगे तो बाकी सभी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का खर्चा बच सकता है आपका! क्योंकि प्याज का रस चेहरे पर लगाने से मैजिकल रिजल्ट मिलते हैं...
क्या वाकई स्किन के लिए अच्छी है प्याज?
आज तक आपने सिर्फ बालों पर प्याज लगाने के बारे में सुना और पढ़ा होगा. हो सकता है आपने इसे ट्राई भी किया हो. अगर किया है तो जाहिर तौर पर शानदार रिजल्ट मिले होंगे. लेकिन बालों के साथ ही स्किन के लिए भी प्याज एक शानदार हर्बल फूड है. यहां आपके लिए प्याज का फेस मास्क बनाने की एक आसान विधि शेयर कर रहे हैं, जिससे इसे स्किन पर लगाने के बाद आपको जलन ना हो. लेकिन इससे पहले आप प्याज को स्किन पर लगाने के फायदे जान लें...
- प्याज सल्फर से भरपूर होती है और ऐक्ने प्रोन स्किन को हेल्दी रखने के लिए सल्फर बहुत जरूरी है.
- प्याज स्किन पर लगाने से कॉम्प्लेक्शन फेयर बनता है यानी रंगत में निखार आता है.
- विटामिन-ए, सी, ई से भरपूर होने के कारण प्या को चेहरे पर लगाने से ऐंटिएजिंग प्रॉडक्ट्स के गुण मिलते हैं.
- प्याज में फोटो इफेक्ट और ऐंटिएजिंग इफेक्ट होने से यह अल्ट्रा वायलेट रेज से बचाती है और स्किन को सालों-साल जवां रखती है.
- त्वचा पर बहुत दाग-धब्बे हों तो प्याज से तैयार फेस पैक लगाने से सिर्फ 2 हफ्ते में रिजल्ट मिलने लगता है.
- स्किन बहुत ऑइली या बहुत सेंसेटिव है तो प्याज का रस लगाएं, सभी तरह के बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन दूर रहेंगे.
कैसे बनाएं प्याज का फेस पैक?
- प्याज को पीसकर या कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें.
- डेढ़ चम्मच प्याज का जूस लें, बाकी बचे हुए को फ्रिज में स्टोर कर लें, आप इसे अगले दो दिन तक उपयोग कर सकती हैं. नहीं तो सब्जी में यूज कर लें.
- एक चम्मच नींबू का रस लें.
- एक चम्मच शहद लें.
- एक से डेढ़ चम्मच बेसन लें.
- सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को एक थोड़ी मोटी परत के रूप में चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 25 मिनट बाद चेहरा धो लें.
- सप्ताह में तीन बार इस फेस पैक का यूज करें और सिर्फ दो सप्ताह में फर्क देखें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में इस विधि से करें छाछ का सेवन, गालों पर आएगी गुलाबी सुर्खी और नैचरल ग्लो
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )