Health Tips : सिरदर्द को न करें नजरअंदाज, इस गंभीर बीमारी का भी हो सकता है संकेत
Brain Tumor : ब्रेन ट्यूमर में मस्तिष्क की कोशिकाओं में गांठ होने लगती है. इस समस्या से ग्रसित होने पर सिरदर्द के अलावा कई अन्य लक्षण दिखते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
Brain Tumor Symptoms : हमारा दिमाग 1400 ग्राम का होता है. इसके 4 भाग होते हैं। दिमाग का हर हिस्सा अलग-अलग कार्य करता है. अगर मस्तिष्क सही से कार्य न करे, तो शरीर के कई कार्य प्रभावित हो सकते हैं. मस्तिष्क की कोशिकाओं में जब गांठ बन जाती है, तो इस स्थिति को ट्यूमर कहा जाता है. बिना कैंसर से प्रभावित ट्यूमर को हल्का ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है. हल्का ब्रेन ट्यूमर सामान्य रूप से धीरे-धीरे बढ़ता है. यह मस्तिष्क के कुछ ही हिस्सों को प्रभावित करता है. धीरे-धीरे यह स्थित कैंसर में बदल सकती है. ऐसे में हल्के ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को पहचानकर इलाज कराना जरूरी होता है. आइए जानते हैं ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या होते हैं?
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता लगाना काफी कठिन होता है. कई स्थितियों में ब्रेन ट्यूमर जानलेवा हो सकता है. इसके लक्षण आपको कई तरह से कंफ्यूज कर सकते हैं. उदाहरण के लिए कुछ लोगों को ब्रेन ट्यूमर में सिर दर्द होता है, जिसकी वजह से लोग इसे सामान्य सिर दर्द समझ लेते हैं. यह स्थिति आगे जाकर गंभीर रूप धारण कर सकती है. बच्चों और वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अलग-अलग होते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-
वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं?
- गंभीर या लगातार सिर दर्द होना
- धुंधला दिखाई देना.
- दौरा पड़ना
- मेमोरी लोस होना
- उल्टी और मतली जैसा अनुभव होना.
- बोलने में परेशानी
- हाथ-पांव में सनसनाहट
- गंध और स्वाद में कमी
बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण
- काफी ज्यादा प्यास लगना
- बार-बार पेशाब आना
- सिर की असामान्य स्थिति होना
- कॉडिनेशन की कमी इत्यादि
ध्यान रखें कि ब्रेन ट्यूमर में सिरदर्द की समस्या हो सकती है. ऐसे में अगर आपको बार-बार या लगातार सिर दर्द जैसा महसूस हो रहा है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें. ताकि समय पर आपका इलाज किया जा सके.
ये भी पढ़ें
Health Tips: क्या चांदी के वर्क में नॉनवेज होता है, जानिए क्या है सच्चाई
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )