C-Section Delivery:डिलीवरी के बाद महिलाओं को खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.खास कर जब डिलीवरी सिजेरियन हो तो.इसमें बच्चे को निकालने के लिए पेट पर बड़ा कट लगाया जाता है,टांके का ख्याल रखना होता है.कुछ ऐसा खाना ना खाने की सलाह दी जाती है जिससे टांके और जख्म पर असर पड़े, ये परहेज लगभग छह महीने तक चलते हैं. सी सेक्शन डिलीवरी के बाद बहुत ऐसी चीज़ें ही जिसके खाने की मनाही होती है और इसका गंभीरता से ध्यान रखना जरूरी होता है ताकी जल्दी रिकवरी हो सकते.आइए जानते हैं सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिलाओं को क्या नहीं खाना चाहिए.
फास्ट फूड-फास्ट फूड तो वैसे भी ज्यादा मात्रा में खाने की मनाही होती है लेकिन सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर के हार्मोन सामान्य स्थिति में आ रहे होते हैं, अगर ऐसे में फास्ट फूड का सेवन किया जाए तो पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती है. फास्ट फूड से महिलाओं को गैस व तेज ऐंठन आदि को समस्याएं हो सकती है. इसमें मौजूद खराब कोलेस्ट्रॉल सिजेरियन डिलीवरी के रिकवरी टाइम को बढ़ा सकता है.
मसालेदार फूड-मसालेदार खाने से भी बचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भी पेट संबंधी समस्या हो सकती है. पेट साफ करने में अगर जोर लगाना पड़े तो टांके पर असर पड़ता है, इसके अलावा मसालेदार खाना खाने से दूध पीने वाले बच्चे के लिए भी हानिकारक होता है.
कोल्ड ड्रिंक-महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए, लेकिन कोल्ड ड्रिंक का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए इसमें आर्टिफिशियल फ्लेवर और शुगर होता है जो शरीर में डिहाइड्रेशन का काम करती है इससे दूध निर्माण के प्रोसेस में दिक्कत होती है.
घी चावल-घी और चावल को पोषक तत्वों से भरपूर समझकर महिलाएं खा तो लेती हैं, लेकिन इससे वजन बढ़ जाता है. मोटापे की शिकार हो जाती हैं महिलाएं और फिर हाई बीपी की परेशानी का सामना करना पड़ता है, इससे घाव को भरने में वक्त लग सकता है
ठंडी चीजों से परहेज-ठंडी चीजों से दूर रहें,क्योंकि बहुत ज्यादा ठंडा खाना शरीर में रक्त के प्रभाव को बाधित कर देता है, इससे इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है खांसी और जुखाम हो सकता है छींकने पर टांके पर जोर पड़ सकता है. दर्द महसूस हो सकता है और भी कई तरह की परेशानियां हो सकती है.
इसके अलावा गैस या कब्ज बनने वाली चीजें जैसे मूली,बैंगन छोले राजमा का सेवन नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Potato Recipes: वजन घटाने के लिए आलू की इन रेसिपी को आज ही करें ट्राई, आपके लिए भी हो सकता है बढ़िया ऑप्शन
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.