आयुर्वेद के इन नियमों को अगर मान लें, तो खाना खाने से कभी नहीं होगी समस्याएं
Ayurveda Rule : आयुर्वेद में खानपान का एक नियम होता है. अगर आप सही नियम से आहार का चुनाव नहीं करते हैं तो इससे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-
Health News : स्वस्थ खानपान हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा होती हैं. हम सभी अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं कि शरीरको स्वस्थ रखने के लिए खान-पान सही होना चाहिए. लेकिन फिर भी हम में से कई लोग अपने खाने-पीने की चीजों का चुनाव करते वक्त ज्यादा सोच-विचार नहीं करते हैं. ऐसे में खानपान की वजह से शरीर को कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. अगर आप खाने का सही नियम नहीं अपनाते हैं तो इससे पाचन संबंधी परेशानियां होने लगती हैं. अगर आपको हमेशा अपच, कब्ज या फिर एसिडिटी की परेशानी होती है तो इसके लिए आयुर्वेद का सहारा लें. आयुर्वेदिक नियमों से पाचन संबंधी परेशानियों को कम किया जा सकता है.
हमेशा गर्म और ताजा खाएं
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ठंडा भोजन खाने से परहेज करना चाहिए. कोशिश करें कि हमेशा गर्म और ताजा भोजन करें. आयुर्वेद के मुताबिक, गर्म भोजन अग्रि या पाचन अग्नि को उत्तेजित करता है. इससे आपकी पाचन क्रिया को बढ़ावा मिल सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि भोजन उतना ही गर्म होना चाहिए जितना आप खा सकें. अधिक गर्म भोजन से बचें.
तेल का सेवन करें
कुछ लोगों का मानना होता है कि तेल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, इसलिए लोग काफी कम मात्रा में तेल का सेवन करते हैं. लेकिन आयुर्वेद के मुताबिक, तेल को भोजन में अवॉइड नहीं करना चाहिए. हालांकि, सीमित मात्रा में तेल का इस्तेमाल करें.
एक साथ ज्यादा न खाएं
कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अचानक से भूख ज्यादा लगने पर वह एक साथ काफी ज्यादा खाने लगते हैं. ऐसी स्थिति में कब्ज और पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है. आयुर्वेद के मुताबिक, हर व्यक्ति को सीमित मात्रा में भोजन करना चाहिए. कभी भी एक साथ अधिक भोजन न करेँ.
दोपहर में करें भोजन
आयुर्वेद में दोपहर के भोजन को अहम माना जाता है. भले ही आप सुबह और शाम कम भोजन करें, लेकिन दोपहर में अच्छा और हेल्दी आहार लें.
यह भी पढ़ें
इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं
मॉनसून में घूमने जाने की प्लानिंग है तो इन 5 जगहों पर बिल्कुल न जाएं
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )