ब्रेस्ट में गांठ होना सेहत के लिहाज से बिल्कुल भी ठीक नहीं है. लेकिन कई बार बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल चेंजेज होते हैं जिसके कारण ब्रेस्ट में गांठ हो जाते हैं. लेकिन यह कहना भी गलत होगा कि ब्रेस्ट में होने वाले हर गांठ कैंसर होते हैं. कैंसर वाले गांठ काफी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकते हैं.
ब्रेस्ट में होने वाले कैंसर का पता अगर सेकेंड स्टेज में चल जाए तो इसका इलाज संभव है. आखिरी स्टेज में इस बीमारी के बारे में पता चल जाए तो मरीज को बचाना थोड़ा मुश्किल है. ब्रेस्ट में होने वाले गांठ में एकदम से नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अब सवाल यह उठता है सेल्फ एग्जामिन के दौरान अगर आपको अचानक ब्रेस्ट में गांठ का पता चले तो क्या करना चाहिए?
पीरियड्स के बाद सेल्फ एग्जामिन क्यों है जरूरी
कोलकाता के 'नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल' के ऑन्कोलॉजिस्ट प्रशांत पांडे ने एबीपी लाइव हिंदी से बात की. उन्होंने बताया कि पीरियड्स के बाद महिलाओं को ब्रेस्ट का सेल्फ एग्जामिन करना चाहिए. ताकि अगर कोई गांठ महसूस हो तो आप डॉक्टर को तुरंत दिखाएं.
ब्रेस्ट में गांठ होने के कई कारण हो सकते हैं और यह किसी को भी हो सकता है. लेकिन यह भी सच है कि जरूरी नहीं है कि हर गांठ कैंसर ही है. अगर किसी महिला को ब्रेस्ट में अचानक से गांठ महसूस हो तो उसे बिना पैनिक हुए डॉक्टर को एक बार जरूर दिखाना चाहिए.
अक्सर ऐसा देखा गया है कि ब्रेस्ट में गांठ महसूस होते ही महिलाएं पैनिक हो जाती है. अगर ब्रेस्ट में गांठ या किसी भी तरह के ऐसा कोई बदलाव नजर आ रहा है जो थोड़ा अजीब है तो महिलाओं को डॉक्टर के बार जरूर दिखाना चाहिए. डॉक्टर आपको कुछ जरूरी टेस्ट करवाएंगे जिससे आसानी से पता चल जाएगा कि यह गांठ कैंसरस है या नॉन कैंसरस.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी इस तरह के गांठ का शिकार हो सकते हैं.
ब्रेस्ट में होने वाले किस तरह के गांठ होते हैं खतरनाक
ब्रेस्ट में होने वाले गांठ सख्त है और उसमें काफी ज्यादा दर्द है तो हल्के में बिल्कुल न लें क्योंकि यह खतरनाक हो सकते हैं.
आर्मपिट में अगर आपको किसी भी तरह का गांठ महसूस हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
ब्रेस्ट के साथ अगर निप्पल में किसी भी तरह के बदलाव हो रहे हैं. जैसे निप्पल अंदर की तरफ मुड़ना, उसमें से डिस्चार्ज होना. तो इन चीजों को नजरअंदाज न करें.
ब्रेस्ट में दर्द और रेडनेस भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : जिम जाते हैं, लेकिन प्रोटीन डाइट नहीं लेते... जानें ऐसा करने पर क्या होता है